Bride and Groom Farewell : विदाई के बाद कार की अगली सीट पर बैठने के लिए फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन, पति ने पीटा माथा!
Advertisement
trendingNow12603382

Bride and Groom Farewell : विदाई के बाद कार की अगली सीट पर बैठने के लिए फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन, पति ने पीटा माथा!

Bride and Groom Farewell : एक वायरल वीडियो में दुल्हन दूल्हे से रोते हुए कहती है, कि उसे कार की अगली सीट पर बैठना है. दूल्हे के "आ जाओ" कहने पर दुल्हन तुरंत मुस्कुराते हुए आगे बैठ जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से पॉपुलर हुआ है. 

 

Bride and Groom Farewell

Bride and Groom Farewell : दूल्हे के इस सवाल पर दुल्हन अपना घूंघट उठाकर जोर से कहती है- नहीं. फिर दूल्हा उतरकर उसके पास जाने लगता है तो दुल्हन उसे रोक देती है और रोते हुए कहती है कि मुझे कार में आगे बैठना है. दूल्हा माथा ठोंक लेता है. इसके बाद जैसे ही वो कहता है- आ जाओ. दुल्हन के आंसू गायब हो जाते हैं. वो मुस्कुराती हुई गेट खोलकर आगे बैठने आ जाती है. हालांकि, देखने से ऐसा लगता है कि इस वीडियो को मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 51 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 5 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 6 लाख 62 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर किया गया है. इसके अलावा वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं.

क्या बोले यूजर?

इस वीडियो पर अब तक 27 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए अश्विनी मिश्रा ने लिखा है कि यही होता है, जब आप क्लास में पहली बेंच पर बैठने वालों से शादी करते हो. एक महिला यूजर ने कमेंट किया है कि दुल्हन को पहले ही बता देना चाहिए था कि उसे अगली सीट पर बैठना है, इसमें दूल्हे की कोई गलती नहीं है. कपिल पोरवाल ने लिखा है कि अरे, लेकिन आगे बैठने के लिए ऐसा कौन करता है? एक अन्य लड़की ने लिखा कि ये तो फिर भी अच्छा है, मुझे लगा कि पानी पूरी न मांगने लगे. वहीं, प्रियंका मित्तल ने लिखा है कि इस दुल्हन का अलग ही दुख है. रुशिका ने लिखा है कि वैसे यह बीमारी तो मुझे भी है. मैं भी अगली सीट पर ही बैठना चाहती हूं. रुही सिंह ने भी कमेंट किया है कि मैं भी ऐसे ही लड़ती हूं सीट के लिए.

दुल्हन बोली, मुझे आगे बैठना है!

दूल्हे के सवाल पर दुल्हन अपना घूंघट हटाकर जोर से कहती है, "नहीं." जब दूल्हा उसके पास जाने लगता है, तो वह उसे रोककर रोते हुए कहती है कि उसे कार में आगे बैठना है. यह सुनकर दूल्हा माथा ठोंक लेता है. जैसे ही वह कहता है, "आ जाओ," दुल्हन के आंसू तुरंत गायब हो जाते हैं. वह मुस्कुराते हुए गेट खोलती है और आगे की सीट पर आकर बैठ जाती है.

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ricks Goyal (@ricks_goyal)

वीडियो को देखकर लगता है कि इसे मजाकिया अंदाज में मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. अब तक इसे 1 करोड़ 51 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, 5 लाख 75 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं, और 6 लाख 62 हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया है. इसके साथ ही, इस पर 27 सौ से अधिक मजेदार कमेंट्स भी आए हैं.

Trending news