Trending Photos
Viral Video: भारत अपने जुगाड़ के लिए जाना जाता है. मतलब जरूरतों की चीजें न होते हुए भी रोजमर्रा की मुश्किलों को दूर निकालने के लिए चतुराई से बने तरीके. चाहे कचरे का दोबारा इस्तेमाल करना हो या घर के कामों के लिए अनोखे तरीके निकालना हो, भारतीय अपने जुगाड़ के लिए काफी मशहूर हैं. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने एक बार फिर इस खासियत को देखा जा सकता है, जिसमें बिना पैसे के चाय पीने के लिए दो लड़कों का अनोखा तरीका दिखाया गया है. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है और उन्हें हैरान और खुश कर दिया है.
एटीएम मशीन से निकाले ढेर सारे पर्चे
वायरल हो रहे वीडियो में दो लड़कों को चाय पीने के लिए एक चालाक जुगाड़ अपनाते हुए दिखाया गया है. एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश में उनके बैंक अकाउंट खाली होने के बाद भी, वे हार नहीं मानते और कई खाली अकाउंट की पर्चियां इकट्ठा कर लेते हैं. फिर वे इन पर्चियों को एक साथ बांधकर कबाड़ की दुकान पर 20 रुपये में बेच देते हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर निकहंटर ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसे अब तक 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दो लड़के बैंक अकाउंट में बिना पैसे के भी चाय पीने के लिए जुगाड़ लगाते हैं.
Ye technique india se bahar nahi jaani chahiye . pic.twitter.com/tqREmxj6Bq
— Hunटरर (@nickhunterr) February 17, 2024
वीडियो पर कई सारे लोगों ने दी प्रतिक्रिया
दो लड़के खाली अकाउंट की पर्चियां इकट्ठा करके उन्हें कबाड़ की दुकान पर बेच देते हैं. निकहंटर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ये जुगाड़ भारत में ही रहना चाहिए, क्यूंकि यही हमारी खासियत है. वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और लड़कों की समझदारी की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोगों को लड़कों की समझदारी देखकर हैरानी हुई, तो कुछ को चाय जैसी छोटी चीज के लिए इतनी मेहनत करना मजेदार लगा. एक यूजर ने मज़ाक में कहा कि इतनी मेहनत तो एक चाय के लिए की है. इस पर निकहंटर ने भी हंसते हुए जवाब दिया, "वेल्ले लोग!"