Senior citizens saving scheme: सीनियर सिटीजन के लिए इससे बेहतर स्‍कीम कभी नहीं आएगी, जल्‍द करें अप्‍लाई; मिलेंगे हर महीने 5 हजार रुपये
Advertisement
trendingNow11580593

Senior citizens saving scheme: सीनियर सिटीजन के लिए इससे बेहतर स्‍कीम कभी नहीं आएगी, जल्‍द करें अप्‍लाई; मिलेंगे हर महीने 5 हजार रुपये

Senior citizen scheme: अगर आप प्राइवेट जॉब करते हैं या व्‍यापार करते हैं तो ये योजना आप ही के लिए है. आपको तुरंत इस योजना में अप्‍लाई कर देना चाहिए.  इसके तहत आपको हर महीने 5 हजार रुपये मिलेंगे.  

 

फाइल फोटो

Senior Citizen Saving Scheme: अगर आप सरकारी नौकरी में नहीं हैं तो आपको इस योजना के बारे में जरूर जान लेना चाहिए क्‍योंकि बुढ़ापे में खर्च तो सभी के होते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद आपको किसी चीज के लिए तरसना न पड़े तो तुरंत इस योजना के बारे में आपको सोचना शुरू कर देना चाहिए क्‍योंकि आज की तारीख में पेंशन हर बुजुर्ग की जरूरत होती है. अगर आप समय रहते इस योजना में आवेदन कर देंगे तो आपको नौकरी के बाद खर्च की टेंशन नहीं होगी क्‍योंकि आपको हर महीने 5 हजार रुपये इस योजना से मिलते रहेंगे.   

जल्‍द कर दें प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश 

इस योजना को भारत सरकार की कंपनी जीवन बीमा निगम यानी LIC संचालित करती है. इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) है. जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत ही अच्‍छी योजना मानी जाती है. इस योजना के तहत आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन का फायदा मिलता रहेगा. आप इसमें बिना किसी टेंशन के निवेश कर सकते हैं क्‍योंकि इस योजना की देखरेख भारत सरकार करती है. अगर आप इस येाजना में एक बार 7.50 लाख रुपये निवेश कर देंगे तो आपको हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी. 

डाकघर में कर सकते हैं निवेश 

अगर आपके पास एकमुश्‍त इतनर राशि नहीं है तो आप पोस्‍ट ऑफिस में भी निवेश कर सकते हैं. डाक घर सीनियर सिटीजन के लिए बहुत ही फेमस बचत योजनाएं चलाता है. इसी तरह आप वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. इस स्‍कीम में भी आपका निवेश पूरी तरह से सिक्‍योर रहता है. इस योजना में ये फायदा रहता है कि आपको हर तीन महीने पर ब्याज मिलता रहता है. ये ब्‍याज आपके पोस्‍ट ऑफिस के खाते में जमा होता है. इस योजना पर मिलने वाली ब्‍याज की दर हर तीन माह पर वित्त मंत्रालय बदलता है.

मंथली सेविंग स्‍कीम 

इस योजना में कोई भी अप्‍लाई कर सकता है. मंथली इनकम स्‍कीम पोस्‍ट ऑफिस की बेहतरीन योजनाओं में से एक है. पोस्‍ट ऑफिस में निवेश करने का फायदा यह होता है कि पैसा डूबने का जोखिम न के बराबर रहता है. इसमें अकाउंट होल्‍डर को मंथली इनकम मिलती रहती है.अगर आप इस स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको 5 साल के लिए पैसा लगाना होगा. इस योजना की अवधि पूरी होने पर आपको रिटर्न मिलता है. अगर आप चाहे तो फिर से निवेश कर सकते हैं. 

खरीद लीजिए टैक्‍स फ्री बॉन्‍ड 

सरकार कई तरह के टैक्‍स फ्री बॉन्‍ड जारी करती है. आप उसमें भी निवेश कर सकते हैं. जैसे NTPC लिमिटेड, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन,  NHAI. इन बांड में आपको 10 साल के लिए निवेश करना होता है. इन पर आपको 5.5% से 6.5 फीसदी का ब्‍याज दिया जाता है. हालांकि आपको ब्‍याज हर साल मिलता रहेगा. इस योजना में निवेश करने का फायदा यह भी है कि इसमें पूरा अमाउंट टैक्‍स फ्री रहता है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news