Police Constable Recruitment 2022: पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 12वीं पास मांगी है योग्यता
Advertisement

Police Constable Recruitment 2022: पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 12वीं पास मांगी है योग्यता

Bihar Police Constable Recruitment 2022: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल csbc.bih.nic.in पर 689 कॉन्स्टेबल की भर्ती कर रहा है. उम्मीदवार वैकेंसी, पात्रता और अन्य डिटेल चेक कर सकते हैं.

Police Constable Recruitment 2022: पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 12वीं पास मांगी है योग्यता

Bihar Police Sarkari Naukri 2022: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने प्रोहिबिशन, एक्साइज और रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, में 689 प्रोहिबिशन कांस्टेबल के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक व्यक्ति सीएसबीसी भर्ती 2022 के लिए विज्ञापन संख्या 02/2022 के तहत 14 नवंबर से 14 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन www.csbc.bih.nic.in पर आमंत्रित किए जाएंगे.12वीं पास करने वाले नौकरी के लिए पात्र हैं. वे इस रोजगार के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे देख सकते हैं.

सैलरी की बात करें तो इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 21700 रुपये से लेकर 53000 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स इंटरमीडिएट/10+2 पास या मौलवी सर्टिफिकेट या आचार्य प्रमाण पत्र होना चाहिए. 

आयु सीमा की बात करें तो जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 25 साल है. ओबीसी और बीसी कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है और अधिकतम आयु सीमा 27 साल है. ओबीसी और बीसी कैटेगरी की फीमेल कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है और अधिकतम आयु सीमा 28 साल है. एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है और अधिकतम आयु सीमा 30 साल है. 

जनरल कैटेगरी के मेल कैंडिडेट की हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं ओबीसी एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स की हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. चेस्ट की बात करें तो जनरल कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स की चेस्ट 81 से 86 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं एससी एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स की चेस्ट 79 से 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए. सभी फीमेल कैंडिडेट्स की हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं कैंडिडेट्स का वजन 48 किलो होना जरूरी है. 

आवेदन फीस की बात करें तो जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 675 रुपये है. वहीं एससी एसटी और फीमेल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 180 रुपये है. नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://www.csbc.bih.nic.in/Advt/REP/Advt-02-2022-PC.pdf है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news