प्रदेश में 1.45 बजे तक 43.93 फीसदी मतदान हो चुके हैं. इस क्रम में बैतूल लोकसभा क्षेत्र में लगभग 48.98 फीसदी, टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में लगभग 43.37 फीसदी, दमोह लोकसभा क्षेत्र में लगभग 45.83 फीसदी मतदान संपन्न हो चुके हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के पांचवें चरण के तहत मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. इस चरण में सात राज्यों की 51 और मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. देश में यह 5वां और मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान हैं. बता दें प्रदेश में 1.45 बजे तक 43.93 फीसदी मतदान हो चुके हैं. इस क्रम में बैतूल लोकसभा क्षेत्र में लगभग 48.98 फीसदी, टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में लगभग 43.37 फीसदी, दमोह लोकसभा क्षेत्र में लगभग 45.83 फीसदी मतदान संपन्न हो चुके हैं. इसके अलावा खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में लगभग 42.51 फीसदी, सतना लोकसभा क्षेत्र में लगभग 41.10 फीसदी, होशंगाबाद में 45.76 फीसदी और रीवा लोकसभा क्षेत्र में लगभग 39.62 फीसदी मतदान हुए हैं.
मध्य प्रदेश में 11 बजे तक 25.68 फीसदी मतदान हुआ, जिनमें बैतूल में 28.83 फीसदी वोट डाले गए. रीवा लोकसभा क्षेत्र में 25.00 फीसदी, सतना में 19.71 फीसदी, होशंगाबाद में 30.58 फीसदी, खजुराहो में 29.73 फीसदी, दमोह में 25.93 फीसदी और टीकमगढ़ में 18.76% फीसदी मतदान हुआ.
अगर मैं प्रधानमंत्री बनी तो इस लोकसभा सीट से लडूंगी लोकसभा चुनाव: मायावती
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में 9 बजे तक 8.37 फीसदी मतदान हुआ, जिनमें बैतूल में सबसे 11.76 फीसदी वोट डाले गए. रीवा लोकसभा क्षेत्र में 11.63 फीसदी, सतना में 10.98 फीसदी, होशंगाबाद में 9.19 फीसदी, खजुराहो में 9.06 फीसदी और टीकमगढ़ में 6.31 फीसदी मतदान हुआ.
बता दें प्रदेश की इन सभी सात सीटों से 110 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके लिए करीब 1 करोड़ 17 लाख वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. बता दें पांचवे चरण के मतदान के लिए सभी 7 सीटों पर करीब 15,240 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी तादात में सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं.
भोपाल में शिवराज सिंह ने निकाली 'लालटेन यात्रा', कहा- कांग्रेस आई, बिजली गई
वहीं होशंगाबाद में लोगों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है. लोगों ने यहां अंडरब्रिज की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है. बता दें गांव में करीब 1200 मतदाता हैं, जिनमें से अभी तक सिर्फ 4 लोगों ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. जिसके चलते निर्वाचन अधिकारी गांव के लोगों को समझाने में लगे हुए हैं और मतदान करने की बात कह रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत मध्य प्रदेश की जिन 7 सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें सतना, रीवा, होशंगाबाद, दमोह, खजुराहो, बैतूल और टीकमगढ़ शामिल हैं. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए इन सभी सात सीटों पर करीब 67 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं 1618 सेक्टर अधिकारी भी मॉनिटरिंग के लिए तैनात किए गए हैं. मध्य प्रदेश की इन सात सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे सभी 110 प्रत्याशियों में से 101 पुरुष उम्मीदवार और केवल 9 महिला उम्मीदवार हैं. बता दें सतना और रीवा में मतदान के लिए बैलेट यूनिट लगाई गई है, क्योंकि दोनों ही जगहों पर 17 से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
बता दें सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के बाद भी होशंगाबाद के मतदान केंद्र के अंदर कांग्रेस और बीजेपी पोलिंग बूथ एजेंटों में टकराव हो गया. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग बूथ एजेंट बीजेपी के झण्डे से बने केरी बेग लेकर पोलिंग बूथ पहुंचे थे, जिसमें मतदाता सूची रखी थी. इस पर कांग्रेस के पोलिंग बूथ एजेंट ने पार्टी के सिंबल वाले केरी बैग पर आपत्ति जताई तो दोनों पार्टियों के एजेंटों में बातचीत बढ़ गई, जिससे दोनों में जमकर झगड़ा हुआ. वहीं आपत्ति के बाद अधिकारियो ने पार्टी के सिंबल वाले केरी बैग हटवा दिए.