Disadvantages of not Applying oil to Hair : खूबसूरत दिखने के लिए बालों का हेल्दी होना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि बालों में तेल न लगाने के क्या-क्या नुकसान होते हैं.
Trending Photos
Disadvantages Of Oiling Hair: खूबसूरत दिखने के लिए बालों का हेल्दी होना बहुत जरूरी है. बालों का सही ढंग से ध्यान रखने के लिए और उन्हें मजबूत और शाइनिंग बनाए रखने के लिए समय-समय पर तेल लगाना चाहिए. वहीं बहुत से लोग बालों में बिलकुल तेल नहीं लगाते हैं. लेकिन कुछ लोग बालों में शाइन लाने के लिए रोजाना तेल लगाते हैं. बता दें कई बार बालों में तेल लगाने से कई नुकसान भी हो जाते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बालों में बिलकुल तेल न लगाएं.बालों में तेल लगाने से न सिर्फ आपके बालों को फायदा मिलता है बल्कि इससे आपके स्कैल्प को भी फायदा मिलता है. इसलिए बालों में तेल लगाना बहुत जरूरी है, चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि बालों में तेल न लगाने के क्या-क्या नुकसान होते हैं.
बालों में तेल न लगने के नुकसान-
1- बालों में तेल न लगाने से आपके बाल ड्राई हो सकते हैं और इसकी वजह से आपके बाल कमजोर हो जाते हैं.
2-गर्मियों में बालों और स्कैल्प में सीबन या नमी बरकरार रखने के लिए हेयर ऑयलिंग जरूरी है.
3- स्कैल्प में पिंपल्स और इचिंग से बचने के लिए बालों में तेल लगाना जरूरी
4- बालों में तेल बिलकल भी न लगाने से ड्राइनेस और डैंड्रफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
5-हेयर ऑयलिंग न करने से आपके बालों को पोषण नहीं मिलता है और बाल टूटने लगते हैं.
हेयर ऑयलिंग क्यों है जरूरी-
1-बालों में तेल न लगाने की वजह से आपको कई समस्याएं हो सकती हैं. बालों के पर्याप्त पोषण, ग्रोथ और मजबूती के लिए समय-समय पर ऑयलिंग जरूर करनी चाहिए.
2-बालों को मजबूत और हेल्दी बनाने के लिए तेल लगाना जरूरी.
3-बालों की फ्रिजिनेस कम करने और टूटने से बचाने के लिए ऑयलिंग जरूरी.
4-बालों को हाइड्रेट रखने के लिए हेयर ऑयलिंग जरूरी है.
5-बालों के पोषण में मदद करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर