NIT Jalandhar Recruitment 2022: एनआईटी जालंधर से जुड़ी बड़ी अपडेट है. दरअसल, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है. यहां देखें सभी जरूरी डिटेल्स...
Trending Photos
NIT Jalandhar Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो एनआईटी जालंधर में नौकरी करना चाहते हैं तो उनके पास अब भी मौका है. दरअसल, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर (National Institute Of Technology Jalandhar) में कुछ पदों पर भर्ती निकली है. यह नियुक्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर की जाएंगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया काफी समय से चल रही है, जो जल्द ही समाप्त होने वाली है.
ऐसे में इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि फौरन अप्लाई कर दें, क्योंकि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट बेहद नजदीक है, अभ्यर्थी 4 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर केवल ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.nitj.ac.in पर जाना होगा.
वैकेंसी डिटेल
एनआईटी जालंधर में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 77 पदों पर भर्ती निकली हैं, जिनमें असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I के 21 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड II के 41 पद और
एसोसिएट प्रोफेसर के 15 पद शामिल हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 4 नवंबर 2022 है. अभ्यर्थियों के पास ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सिर्फ 3 दिन का समय है, ऐसे में बिना देरी किए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.
आवेदन के लिए योग्यता
एनआईटी जालंधर में असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है. वहीं, इन पदों के लिए इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री, मास्टर्स और पीएचडी डिग्रीधारी आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में योग्यता के संबंध में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आप ऑफिशियल नोटिस जरूर चेक कर लें.
एप्लीकेशन फीस
असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर अप्लाई करने के लिए एससी, एसटी, पीएच और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अन्य सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2000 रुपये फीस देनी होगी.