Sonia Gandhi: चुनावी झटके से मोदी सरकार ने नहीं लिया सबक... कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में BJP-RSS पर क्यों बिफरीं सोनिया गांधी?
Advertisement
trendingNow12361991

Sonia Gandhi: चुनावी झटके से मोदी सरकार ने नहीं लिया सबक... कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में BJP-RSS पर क्यों बिफरीं सोनिया गांधी?

Sonia Gandhi In CPP Meeting: कांग्रेस संसदीय दल के प्रमुख के तौर पर अपने भाषण में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता था कि मोदी सरकार लोकसभा चुनाव 2024 में लगे बड़े झटके से सही सबक लेगी. इसके बजाय, वह समुदायों को विभाजित करने और डर और दुश्मनी फैलाने की अपनी नीति पर कायम है.’’

Sonia Gandhi: चुनावी झटके से मोदी सरकार ने नहीं लिया सबक... कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में BJP-RSS पर क्यों बिफरीं सोनिया गांधी?

Sonia Gandhi Attacks BJP-RSS: कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की प्रमुख सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला किया. उन्होंने बुधवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोकसभा चुनाव 2024 में लगे झटके से सबक लेने के बजाय आज भी विभाजन और डर फैलाने की अपनी नीति पर कायम है. 

नेताओं को संतुष्ट होने और अति आत्मविश्वास से बचने की नसीहत

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी के नेताओं का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद माहौल पार्टी के पक्ष में है, लेकिन हमें आत्मसंतुष्ट और अति आत्मविश्वासी नहीं बनना है, बल्कि एकजुट होकर काम करना है. सीपीपी की बैठक की शुरुआत में, केरल के वायनाड में मंगलवार तड़के हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों और दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में बारिश के पानी में डूबने के कारण जान गंवाने वाले तीन विद्यार्थियों के सम्मान में कुछ देर मौन रखा गया.

मोदी सरकार, भाजपा और संघ तीनों पर अलग-अलग तीखे हमले

कांग्रेस संसदीय दल के प्रमुख के तौर पर दिए गए अपने भाषण में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस तीनों पर अलग-अलग तीखे हमले किए. उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता था कि मोदी सरकार लोकसभा चुनाव में लगे बड़े झटके से सही सबक लेगी. इसके बजाय, वह समुदायों को विभाजित करने और भय और शत्रुता फैलाने की अपनी नीति पर कायम है.’’ 

भाजपा का राजनीतिक और वैचारिक आधार है संघ- सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मार्ग में दुकानदारों के नाम प्रदर्शित करने के शासनादेश से जुड़े विवाद का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा कि सौभाग्य से सुप्रीम कोर्ट ने सही समय पर हस्तक्षेप किया, लेकिन यह केवल एक अस्थायी राहत हो सकती है. उन्होंने दावा किया, ‘‘नौकरशाही को आरएसएस की गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति देने के लिए नियमों को अचानक बदल दिया गया. यह संगठन खुद को एक सांस्कृतिक संगठन कहता है लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि यह भाजपा का राजनीतिक और वैचारिक आधार है.’’ 

महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव

सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की संभावना के मद्देनजर कांग्रेस के नेताओं में जोश भरने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ ही महीनों में चार राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. हमें लोकसभा चुनाव में बनी स्थिति को बरकरार रखना चाहिए. हमें आत्मसंतुष्ट और अति आत्मविश्वासी नहीं बनना चाहिए. माहौल हमारे पक्ष में है, लेकिन हमें लक्ष्य को ध्यान में रखने की भावना के साथ एकजुट होकर काम करना होगा.’’

ये भी पढ़ें - Wayanad Landslides: वायनाड आपदा का पहले ही भेजा था अलर्ट... संसद में बोले अमित शाह, नवीन पटनायक का भी आया जिक्र

केंद्रीय बजट में किसानों और युवाओं को नजरअंदाज करने का आरोप

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि अगर कांग्रेस आगामी चुनावों में भी बेहतर प्रदर्शन करती है तो राष्ट्रीय राजनीति में बदलाव आएगा. उन्होंने वायनाड में भूस्खलन में 100 से अधिक लोगों की मौत पर दुख जताया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट में किसानों और युवाओं को नजरअंदाज किया गया है. हालांकि, उन्होंने संसद के मौजूदा सत्र में जारी गतिरोधों पर कुछ नहीं कहा.

ये भी पढ़ें - Caste Controversy: जाति कैसे पूछ ली अखिलेश जी? पुराना वीडियो दिखाकर अनुराग ठाकुर ने सपा सुप्रीमो को दे डाला जवाब

Trending news