दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ पर किसका होगा कब्जा ? नतीजों का इंतजार
Advertisement
trendingNow11883780

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ पर किसका होगा कब्जा ? नतीजों का इंतजार

Delhi University Student Union: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजों को आज जारी किया जाएगा. शुक्रवार को मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा में मतगणना का काम जारी है. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई में है.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ पर किसका होगा कब्जा ? नतीजों का इंतजार

Delhi University Student Union Counting:  दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतों की गिनती अब अपने अंतिम चरण में है. इस चुनाव में बाजी किसके हाथ लगेगी हर किसी की नजर है. 12 चक्र की मतगणना के बाद एबीवीपी के उम्मीदवार आगे चल रहे थे.  छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था. डूसू चुनाव में कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. इससे पहले 2019 में छात्रसंघ का चुनाव कराया गया था. कोविड की वजह से 2020, 2021 में चुनाव नहीं कराए गए थे और 2022 में एकेडिमिक कैलेंडर की वजह से चुनाव संभव नहीं हो सका.  

42 फीसद हुआ था मतदान

इस चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्र शेखर को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कुल 42 फीसद मतदान हुआ था. करीब एक लाख छात्र चुनाव में मत देने के लिए योग्य थे. अगर 2019 से तुलना करें तो मतदान का प्रतिशत अधिक है. 2019 में सिर्फ 39.90 फीसद मतदान हुआ था. हालांकि 2018 में मतदान का प्रतिशत इससे अधिक था. 2018 और 2017 में मतदान का प्रतिशत 44.46 और 42.8 था. सेंट्रल पैनल के लिए 52 कॉलेज और डिपार्टमेंट में ईवीएम के जरिए मतदान हुआ था जबकि कॉलेज के लिए बैलट पेपर का इस्तेमाल किया गया. इस चुनाव में फीस, सस्ते दर पर आवासीय सुविधा, कॉलेज में उत्सव के दौरान सुरक्षा और माहवारी के दौरान छुट्टी का मुद्दा प्रमुख था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news