Monika Batti: विवादों और आरोपों पर मोनिका बट्टी ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं कि रामायण जलाई गई. मेरे पिता घर से निकलने से पहले पूजा-पाठ किया करते थे. मैं गणपति की भक्त हूं. इसलिए गणेश चतुर्थी पर मैंने बीजेपी की मेंबरशिप ली है. मेरी माता हर रोज मां दुर्गा की पूजा करती हैं.
Trending Photos
BJP MP Election Candidate List: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने वाले हैं. बीजेपी फिर से सत्ता में आने के लिए हर दांव अपना रही है. विधानसभा चुनाव के लिए अब तक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट बीजेपी जारी कर चुकी है. लेकिन एक नाम, जिसे लेकर हर कोई हैरान है, वह है मोनिका बट्टी का. 26 सितंबर को बीजेपी ने मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा सीट से टिकट दिया. उनको टिकट मिलने के बाद विरोधियों को बीजेपी को घेरने का मौका मिल गया है. दरअसल बीजेपी का दामन थामने से पहले मोनिका अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं.
बीजेपी पर विरोधियों के तीर
विरोधी सवाल उठा रहे हैं कि मोनिका ने कई बार सनातन धर्म का अपमान किया है. राजनीतिक पंडित कह रहे हैं कि बीजेपी ने रावण की पूजा करने वाली, रामायण जलाने वाली और सनातन धर्म का अपमान करने वाले नेता की बेटी को टिकट दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनिका बट्टी के पिता मनमोहन शाह बट्टी पर रामायण को जलाने का आरोप लगा था. पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था. तब वह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के चीफ थे. बताया जाता है कि मनमोहन शाह बट्टी ने रावण का मंदिर अपने गांव देवरी में बनवाया है. इसमें उनका परिवार पूजा करता है. इसके अलावा दशहरे पर रावण को जलाने का विरोध करता है. इसके अलावा मोनिका के परिवार पर हिंदू विरोधी साहित्य बंटवाने का भी आरोप है.
मनमोहन बट्टी की 2020 में हुई थी मौत
मनमोहन शाह बट्टी क्रांतिकारी विचारधारा के नेता थे, जिनकी साल 2020 में कोरोना के बाद आए हार्ट अटैक में मौत हो गई थी. राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि मोनिका एक पढ़ी-लिखी नेता हैं. लेकिन उनके लिए रास्ता आसान नहीं होगा क्योंकि जो उनको अपने पिता से राजनीतिक विरासत में मिला है, वह उनका पीछा कभी नहीं छोड़ेगा.
विवादों और आरोपों पर मोनिका बट्टी ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं कि रामायण जलाई गई. मेरे पिता घर से निकलने से पहले पूजा-पाठ किया करते थे. मैं गणपति की भक्त हूं. इसलिए गणेश चतुर्थी पर मैंने बीजेपी की मेंबरशिप ली है. मेरी माता हर रोज मां दुर्गा की पूजा करती हैं.
रावण की पूजा वाले मामले पर मोनिका ने कहा कि आदिवासी लोग मानते हैं कि रावण उनके वंशज थे. दशहरे में काफी लोग उसकी पूजा करते हैं.