अब ये क्या सेब जिहाद है? 1.1 मिलियन व्यूज वाला ये वीडियो आपने देखा
Advertisement
trendingNow12499638

अब ये क्या सेब जिहाद है? 1.1 मिलियन व्यूज वाला ये वीडियो आपने देखा

Viral Video: इस चौंकाने वाले वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर ये वायरल हो चुका है. ऐसे में आप खुद सेब खरीदते समय सावधान रहें, सतर्क रहें और एक जागरूक नागरिक की तरह अपनी और अपने परिवार की रक्षा करें.

अब ये क्या सेब जिहाद है? 1.1 मिलियन व्यूज वाला ये वीडियो आपने देखा

An apple a day keeps the doctor away: 'एन एपल ए डे कीप्स द डॉक्टर्स अवे', सेब खाइए और बीमारियों और डॉक्टरों से दूर रहिए. आपने पढ़ा और सुना होगा. कुछ लोगों ने इसे अपने दिनचर्या में शामिल कर लिया होगा. इससे इतर कई लोगों को सेब खाने में अच्छा लगता होगा. डॉक्टर भी इसे खाने की सलाह देते हैं. ऐसे में अगर कहीं से ये पता चले कि आपको सेब (Apple) खिलाकर बीमार करने की साजिश रची जा रही है, तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जी हां ये हम नहीं कह रहे, बल्कि सोशल मीडिया पर आपको 'थूक मिला सेब' खिलाने का दावा किया जा रहा है. इस कथित सेव जिहाज (Apple Jihad) से जुड़ी पोस्ट लगातार वायरल हो रही हैं.  

ये भी देखें - Jihad : लव, लैंड, रोटी, रेल, मसाज के बाद अब दूध जिहाद.... दिमाग की नसें फाड़ देगा वीडियो

देश में आए दिन तरह-तरह के जिहाद (Jihad) देखने को मिलते हैं. लोगों को बीमार करने की साजिश के साथ ऐसे-ऐसे काम हो रहे हैं कि यकीन करना मुश्किल है. कभी नाले के पानी से हरी सब्जियां और फल धोए जा रहे हैं. तो कहीं कोई सिरफिरा जूस में पेशाब मिलाकर बेच रहा है. कोई थूक लगाकर तंदूरी रोटी बना रहा है, तो कोई दूध के पीपे में थूक रहा है. कोई खजूर में थूक लगाकर बेच रहा है. कोई हिंदुओं की लड़कियों को नकली हिंदू बनकर (अपने हाथ में कलावा बांधकर या गले में ताबीज लटकाकर) को झूठे प्यार के जाल में फंसा कर 'लव जिहाद कर रहा है. इस बीच कुछ लोग एपल जिहाद की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CM सोरेन के प्रस्तावक को भी खींच लिया, भाजपा का वो धुरंधर जो झारखंड में कमल खिलाने के मिशन में जुटा है

आप भी देखिए और खुद समझ जाइए

करीब एक मिनट के इस वीडियो को देखकर आपका भी दिमाग खराब हो जाएगा. लेकिन जो सच है वो सच है, उसे कोई झुठला भी नहीं सकता. वीडियो के कैप्शन में लिखा है - 'यह क्या है? जिहाद का दूसरा रूप? ऐसा लगता है जैसे उन्होंने किसी प्रकार का ज़हर इंजेक्ट किया हो और उसे स्टीकर से ढ़क दिया हो. खरीदने से पहले बहुत सावधानी से जांच लें. उन्होंने अब इस 'युद्ध' का सहारा लिया है.' बाकी वीडियो में क्या हो रहा है, आप खुद देख लीजिए-

इस साजिश वाले कथित 'थूक जिहाद' यानी सेब वाले वीडियो (apple video) को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके है. हजारों लाइक्स के साथ कमेंट्स का सिलसिला भी जारी है.

Trending news