PSL 2023 Schedule: 6 टीमें, 34 मैच, पाकिस्तान सुपर लीग का आज से आगाज, देखें लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर टूर्नामेंट का शेड्यूल
Advertisement

PSL 2023 Schedule: 6 टीमें, 34 मैच, पाकिस्तान सुपर लीग का आज से आगाज, देखें लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर टूर्नामेंट का शेड्यूल

PSL 2023 Schedule: पाकिस्तानी सुपर लीग की शुरुआत 13 फरवरी से होने जा रही है. जहां पहला मुकाबला मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स (Multan Sultans vs Lahore Qalandars) के बीच खेला जाएगा.  देखें मैच की टाइमिंग से लेकर टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल.

PSL 2023 Schedule: 6 टीमें, 34 मैच, पाकिस्तान सुपर लीग का आज से आगाज, देखें लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर टूर्नामेंट का शेड्यूल

PSL 2023 Schedule: पाकिस्तानी सुपर लीग का आगाज 13 फरवरी से होने जा रहा है. लीग के 8वें सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा लेती दिखाई देंगी, हर टीम एक दूसरे के साथ दो मैच खेलेगी.  बता दें, कि पहले राउंड के सभी मैच कराची और मुल्तान स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि लाहौर और रावलपिंडी में दूसरे राउंड के मुकाबले होंगे. यहां जानिए पीएसएल के आठवें संस्करण का पूरा शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग के साथ इन मैचों को आप कब देख पाएंगे. 

पीएसएल 2023 में कौन-कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं? (PSL 2023 All Teams)
पाकिस्तान सुपर लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi), लाहौर कलंदर्स(Lahore Qalandars),कराची किंग्स (Karachi Kings), इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United), क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators), मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) शामिल है. 

पीएसएल 2023 का पहला मैच किन टीमों के बीच खेला जाएगा? (PSL 2023 1st Match)
लीग का पहला मैच मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स (Multan Sultans vs Lahore Qalandars) के बीच खेला जाएगा. 

पीएसएल 2023 का पहला मैच कब खेला जाएगा? (PSL 2023 Time)
मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स (Multan Sultans vs Lahore Qalandars) का यह मुकाबला 13 फरवरी को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. 

पीएसएल 2023 का पहला मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा? (PSL 2023 Venue)
मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स(Multan Sultans vs Lahore Qalandars) का यह मैच  मुल्तान स्टेडियम में खेला जाएगा. 

पीएसएल 2023 में कुल कितने मैच होंगे? (Pakistan Super League, 2023) 
13 फरवरी से 19 मार्च तक होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीजन में 6 टीमों के बीच कुल 36 टी-20 मैच खेले जाएंगे. स्टेज मैच के बाद चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी. पहले 2 स्थानों पर रहने वाली टीमों के बीच में क्वालीफायर के लिए भिड़ेंगी. जबकि  तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर मैच होगा. इसके बाद पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम के बीच में दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा.

पीएसएल 2023 के मैच का प्रसारण किस चैनल पर किया जाएगा?  (PSL 2023 Live Streaming)
पीएसएल 2023 के ब्रॉडकास्टिंग के अधिकार सोनी स्पोर्ट्स के पास हैं. लीग के सभी मैचों का प्रसारण सोनी सिक्स एचडी और सोनी टेन 2 चैनल पर किया जाएगा. इससे अलावा आप सोनी लिव एप के जरिए इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. 

देखें किस तारीख को किन-किन टीमों के बीच मुकाबले होंगे? ((PSL 2023 Schedule)
13 फरवरी – मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स, (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)

14 फरवरी – कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी,(भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

15 फरवरी – मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, (भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे पर)

16 फरवरी – कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

17 फरवरी – मुल्तान सुल्तान बनाम पेशावर जाल्मी, (भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे)

18 फरवरी – कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

19 फरवरी – मुल्तान सुल्तान बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड (भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे)

19 फरवरी – कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स, (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

20 फरवरी – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जाल्मी, (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

21 फरवरी – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स, (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

22 फरवरी – मुल्तान सुल्तान बनाम कराची किंग्स, (भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे)

23 फरवरी – पेशावर जाल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

24 फरवरी – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

26 फरवरी – कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तान, (भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे)

26 फरवरी – लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी, (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

27 फरवरी – लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

1 मार्च – पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स, (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

2 मार्च – लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

3 मार्च – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स, (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

4 मार्च – लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तान, (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

5 मार्च – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

6 मार्च – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम कराची किंग्स, (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)

7 मार्च – पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स, (दोपहर 2 बजे)

7 मार्च – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तान, ( शाम 7 बजे)

8 मार्च – पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, ( शाम 7 बजे)

9 मार्च – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स, ( शाम 7 बजे)

10 मार्च – पेशावर जाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तान, ( शाम 7 बजे)

11 मार्च – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तान, ( शाम 7 बजे)

12 मार्च – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी, (दोपहर 2 बजे)

12 मार्च – लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स, (शाम 7 बजे)

15 मार्च – क्वालिफायर, (शाम 7 बजे)

16 मार्च – एलिमिनेटर 1, ( शाम 7 बजे)

17 मार्च – एलिमिनेटर 2, ( शाम 7 बजे)

19 मार्च – फाइनल, ( शाम 7 बजे)

पीसीएल 2023: किस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?
कराची किंग्स – मैथ्यू वेड, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक, एंड्रयू टाय, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर, आमेर यामीन, मोईर हमजा, जेम्स विंसे, तय्यब ताहिर, जेम्स फुलर, शरजील खान, मोहम्मद उमर, हैदर अली, कासिम अकरम, इरफान खान नियाजी, मुहम्मद अखलाक, फैसल अकरम, बेन कटिंग, मूसा खान, एडम रोसिंगटन.

मुल्तान सुल्तान – डेविड मिलर, शान मसूद, रिली रोसू, उस्मान मीर, खुशदिल शाह, शामीन गुल, मुहम्मद रिजवान, अनवर अली. टिम डेविड, जोसुआ लिटिल, अकील हुसेन, शहनवाज दाहनी, अब्बास अफरीदी, उस्मान खान, मुहम्मद सरवार, ईशानउल्लाह, अराफात मिन्हास, वेन पर्नेल, इजहारुलहक नवीद, कायरन पोलार्ड, अमेद बट्ट.

इस्लामाबाद यूनाइटेड – एलेक्स हेल्स, हसन अली, शादाब खान, रुमान रईस, पॉल स्टर्लिंग, कॉलिन मुनरो, शोएब मकसूद, आसिफ अली, फहीम अशरफ, रहमनुल्लाह गुरबाज, अजाम खान, अबरार अहमद, मुहम्मद वसीम जूनियर, मुबासिर खान, फजहलक फारुकी, जीशान जामीर, हसन नवाज, टिमाल मिल्स, गुस एटिंकसन, टॉम करन, जफार गुहार, रीस वैन डर डुसेन.

पेशावर जाल्मी – बाबर आजम, वहाब रियाज, रोवमन पावेल, जेम्स नीशम, मुजीब उर रहमान, भानुका राजपक्षे, टॉम कोल्हर-कैडमोरे, अरशद इकबाल, सलमान इरशाद, दानिश अज़ीज, शेरफेन रदरफोर्ड, मुहम्मद हारिस, उस्मान कादिर, सुफयान मोकिम, आमेर जमाल, सईम अयूब, हसीबुल्लाह खान, रिचर्ड ग्लीसन, हारिस सोहेल, पीटर हैत्जोगलू.

क्वेटा ग्लैडिएटर्स – जेसन रॉय, सरफराज अहमद, मुहम्मद नवाज, मार्टिन गुप्टिल, उमर अकमल, वानिंदु हसरंगा, ओडियन स्मिथ, उमेद आसिफ, नवीन उल हक, इफ्तिखार अहमद, विल स्मीड, अहसान अली, मुहम्मद हसनेन, ओमेर यूसुफ, नसीम शाह, अब्दुल वाहिद बंगालजई, मुहम्मद जाहिद, अईमल खान, नुवान तुषारा, ड्वेन प्रिटोरियस, विल जैक्स, क्वैस अहमद, साउद शकील.

लाहौर कलंदर्स – फखर जमान, राशिद खान, लियम डॉसन, शाहीन अफरीदी, डेविड वीजे, सिकंदर रजा, हुसैन तलात, जॉर्डन कॉक्स, हारिस रउफ, कामरान गुलाम, जलात खान, अब्दुल्लाह शफीक, दिलबर हुसैन, अहमद दानियाल, जमान खान, शाहविज इरफान, ताहिर बेग, सैम बिलिंग्स, कुसल मेंडिस, शाने दादस्वाल, अहसान भट्टी.

Trending news