UP Cabinet Meeting: 22 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग से पहले सीएम योगी के साथ मंत्री परिषद के सभी सदस्य संगम में डुबकी लगाएंगे. जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी. पढ़िए
Trending Photos
UP Cabinet Meeting: 22 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में यूपी कैबिनेट की मीटिंग होने वाली है. यह मीटिंग सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी. इस मीटिंग से पहले सीएम योगी के साथ मंत्री परिषद के सभी सदस्य संगम में डुबकी लगाएंगे. खास तौर पर इस कैबिनेट बैठक में प्रयागराज से संबंधित कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी. पूर्वांहन 11 बजे से होने वाली कैबिनेट मीटिंग और संगम स्नान के लिए सभी मंत्रियों से एक दिन पहले 21 जनवरी को ही संगमनगरी पहुंचने के लिए कहा गया है. महाकुंभ के परेड ग्राउंड स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) में कैबिनेट की बैठक आयोजित होने वाली है.
मंत्री परिषद के सदस्यों संग मीटिंग
संगम नगरी में कैबिनट मंत्रियों के अलावा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्रियों को भी बुलाया गया है. इस कैबिनेट मीटिंग के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्री परिषद के सभी सदस्यों के साथ भी बैठक करेंगे. एक महीने से भी ज्यादा समय के बाद होने वाली कैबिनेट बैठक के मद्देनजर मुख्य सचिव के साथ ही संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रयागराज पहुंचेंगे.
2019 में भी हुई थी कैबिनेट मीटिंग
जानकारी के मुताबिक, 6 साल पहले 2019 के कुंभ के दौरान भी संगम नगरी में योगी कैबिनेट मीटिंग हुई थी. 17 दिसंबर को लखनऊ में योगी कैबिनेट मीटिंग हुई थी. बताया जा रहा है कि मीटिंग में संगम नगरी के दारागंज से हेतापट्टी तक गंगा पर व करेली के आगे करेहदा से घूरपुर के पास बसवार तक यमुना पर पुल निर्माण के अलावा संगम पर रोप-वे के प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी.