काशी को PM Modi का दिवाली गिफ्ट: 25 अक्टूबर को पहुंचेंगे वाराणसी, देंगे 5189 करोड़ की सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1014015

काशी को PM Modi का दिवाली गिफ्ट: 25 अक्टूबर को पहुंचेंगे वाराणसी, देंगे 5189 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दीपावली का तोहफा देने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी  (Varanasi) 25 अक्टूबर को आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री काशी में 5189 करोड़ रुपये से निर्मित 28 परियोजनाएं का लोकार्पण करेंगे. 

काशी को PM Modi का दिवाली गिफ्ट: 25 अक्टूबर को पहुंचेंगे वाराणसी, देंगे 5189 करोड़ की सौगात

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दीपावली का तोहफा देने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी  (Varanasi) 25 अक्टूबर को आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री काशी में 5189 करोड़ रुपये से निर्मित 28 परियोजनाएं का लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं का लाभ सिर्फ काशीवासियों को ही नहीं मिलेगा, बल्कि इससे देश के उद्योग धंधों को भी रफ्तार मिलेगी. 

काशी के पर्यटन उद्योग को भी नई उड़ान मिलेगी. जिससे लोगों का जीवन भी सरल और सुगम होगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से  ही 64,180 करोड़ रुपए की देशव्यापी योजना आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ भी करेंगे.  

प्रधानमंत्री दोपहर बाद रिंग रोड ओवर ब्रिज (रखौना) के किनारे मेंहदीगंज गांव में  जनसभा कर कई परियोजनाओं का उद्घाटन  करेंगे. इन परियोजना में सबसे बड़ी परियोजना वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग और रिंगरोड फेज-2 पैकेज -1 राजातालाब से वाजिदपुर (हरहुआ), स्मार्ट सिटी से घाटों के पुनर्विकास, लाइटिंग, सर्किट हाउस व टाउन हाल पार्किंग और वीडीए व तालाबों का सुंदरीकरण कार्य शामिल है. 

इसके साथ ही रामनगर पालिका में 10 एमएलडी का एसटीपी निर्माण, जिससे गंगा निर्मल अविरल होंगी.  कैथी संगम घाट का विकास व मार्कंडेय घाट के विस्तार से धार्मिक पर्यटन का विकास होगा. वहीं, कोनिया और कालिका सेतु के बनने  से  यातायात सुगम होगा. ई-नाम मंडी किसानों लिए वरदान साबित होगी. शहंशाहपुर गो-आश्रय केंद्र में बायो सीएनजी प्लांट का निर्माण होना है. इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन पर एक्जीक्यूटिव लाउंज का लोकार्पण भी शामिल है.  

आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 25 अक्टूबर को देशव्यापी आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ भी करेंगे. इसकी घोषणा 2021-2022 के केंद्रीय बजट में की गई थी. पांच वर्ष तक चलने वाली इस योजना के लिए 64,180 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. भाजपा सरकार ने स्वस्थ भारत के लिये चार-स्तरीय रणनीति बनाई है. जिसमें स्वच्छ भारत अभियान, योग, गर्भवती महिलाओं बच्चों की समय पर देखभाल एवं उपचार जैसे उपायों सहित बीमारी की रोकथाम व स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा देना है. समाज के वंचित वर्ग के लोगों को सस्ता और प्रभावी इलाज मुहैया कराना है। स्वास्थ्य अवसंरचना और स्वास्थ्य सेवा में पेशेवरों की गुणवत्ता को बढ़ाना. 

लोकार्पित होने वाली 28 परियोजनाएं
- रिंग रोड फेज-2 पैकेज-1 (रखौना राजातालाब से वाजिदपुर हरहुआ तक) 16.98 किमी का निर्माण कार्य-1011.29 करोड़
- वाराणसी-गोरखपुर एनएच-29 पैकेज -2 वाराणसी विरनोंन गाजीपुर,  (वाराणसी से गाजीपुर) लंबाई 72.15 किमी के राजमार्ग का निर्माण कार्य-3509.14 करोड़
- कोनिया-सालारपुर मार्ग पर कोनिया घाट वरुणा नदी पर पुल का निर्माण कार्य-26.21 करोड़
- बाबतपुर-कपसेठी-भदोही मार्ग पर कालिका धाम के निकट दो लेन वरुणा नदी पुल का निर्माण कार्य-19.14 करोड़
- रामनगर में 10 एमएलडी एसटीपी और इंटरसेप्टर सीवर लाइन का निर्माण कार्य-72.91 करोड़।
- सर्किट हाउस परिसर में नवनिर्मित अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण कार्य-26.77 करोड़
- टाउन हॉल में नव निर्मित अंडर ग्राउंड पार्किंग और पार्क का पुनर्विकास कार्य-23.31 करोड़
- 8 कुंडों का सुंदरीकरण एवं संरक्षण कार्य-18.96 करोड़
- चकरा तालाब का सुंदरीकरण एवं संरक्षण कार्य-2.59 करोड़
- पद्म विभूषण स्व. गिरिजा देवी सांस्कृतिक परिसर चौकाघाट में बहुउद्देशीय हॉल का मरम्मत कार्य----6.94 करोड़
- छावनी से पड़ाव तक 6015 किमी सड़क का चौड़ीकरण कार्य-18.66 करोड़
- वरुणा नदी के 9.8 किमी के चैनलाइजेशन और नदी तट का विकास कार्य-201.65 करोड़
- कैथी में गंगा-गोमती नदी संगम घाट का नवनिर्माण कार्य-10.66 करोड़
- कैथी में गंगा नदी तट पर मार्कंडेय महादेव घाट का विस्तार कार्य-5.14 करोड़
- प्रसाद योजना फेज़ -2 एवं स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पर्यटन विकास कार्य-10.78 करोड़
- शहर में पांच  गंगा घाटों का पुनरुद्धार एवं फसाड कार्य-2.02 करोड़
- शूलटंकेश्वर गंगा घाट में पर्यटन विकास कार्य-1.68 करोड़
- राजघाट से मालवीय पुल तक पर्यटन विकास कार्य-2.74 करोड़
- शहंशापुर गो-आश्रय केंद्र में बायो सीएनजी प्लांट का निर्माण कार्य-23 करोड़
- श्री लाल बहादुर शास्त्री पहाड़िया मंडी का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण कार्य-8.22 करोड़
- राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र आराजीलाइन का नवीनीकरण कार्य-1.70 करोड़
- बीएचयू में दो सौ क्षमता का गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य-28 .78 करोड़
- राजपूताना ग्राउंड बीएचयू में छात्र गतिविधि केंद्र का निर्माण कार्य-27.82
- धनराजगिरी ब्वायज हॉस्टल ब्लॉक बीएचयू का निर्माण कार्य-70 करोड़
- विवेकानंद छात्रावास बीएचयू के पीछे संकाय और अधिकारियों के लिए आवासीय अपार्टमेंट का निर्माण कार्य-40 करोड़
- पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय पलही पट्टी में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय भवन का निर्माण कार्य-6.60 करोड़
- औद्योगिक एस्टेट चांदपुर में आंतरिक अवस्थापना विकास कार्य-10.85 करोड़ रुपये
-  रेलवे स्टेशन पर एक्जीक्यूटिव लाउंज का लोकार्पण भी शामिल है.

 

Trending news