Kanpur News:अपनी बेटी के 1 हजार टुकड़े करुंगा.... एक धमकी भरे कॉल ने उड़ा दी सपा नेता की रातों की नींद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2606811

Kanpur News:अपनी बेटी के 1 हजार टुकड़े करुंगा.... एक धमकी भरे कॉल ने उड़ा दी सपा नेता की रातों की नींद

Kanpur News: सपा नेता के पास धमकी भरी कॉल आई है. जिसमें आरोपी ने अपनी बेटी को काटने की धमकी दी है. आरोपी ने कहा है कि उसकी बेटी काफी दिनों से लापता है और वह उस ढूंढ़ रहे है.

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

kanpur News: कानपुर में एक सपा नेता के पास धमकी भरा कॉल आया है जिसमें वह अपनी बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहा है उसने कहा कि अपनी बेटी को काटने को तैयार हूँ क्या तुम अपने भतीजे को काटने के लिए तैयार हो. मेरी बेटी काफी दिनों से गायब है और में उसे ढूंढ़ रहा हूँ. सपा नेता ने इसकी जानकारी पुलिस को देकर मुकदमा को दर्ज कराया है. उसने अपने धमकी भरे  कॉल  में कहा कि मैं अपनी बेटी को काटूंगा हजार बार काटूंगा दुनिया की कोई ताकत मुझे नहीं रोक नहीं सकती.

12 जनवरी से फोन आ रहा बंद
धमकी भरे कॉल में कहा गया कि मुझे आपका सहयोग चाहिए बिहार में रोज 111 लोगों की हत्या होती है ये 112वीं होगी. फिलहाल उन्होनें नजीराबाद थाने में आरोपी के खिलाफ धमकी देने के मुकदमें को दर्ज करवा दिया है. उन्होनें बताया कि भतीजे का फोन 12 जनवरी से बंद आ रहा है. बिहार की रहने वाली लड़की अपने परिवार के साथ भतीजे को कहीं लेकर चली गई है उसके साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती है. 

सपा नेता ने लगाया आरोप
सपा नेता इस मामले में आरोप लगाया है कि भतीजा पुणे की सीमेंट कंपनी में नौकरी करता है उसने 11 जनवरी को अपनी मां से बातचीत की थी जिसमें उसने अपनी माँ से मुजफ्फरनगर की लड़की से प्रेम प्रसंग की बात कही थी. उसने बताया कि लड़की शादी करने का दबाव बना रही है उसकी मां ने उसे समझाया कि ऐसे मामले में सबसे पहले लड़की के घर वालों से बातचीत की जाएगी. इसके बाद से लड़के का फोन बंद आ रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्यवाही चल रही है.

और भी पढ़े: साइकिल से SBI बैंक लूटने आया बदमाश, सिक्योरिटी गार्ड से लेकर मैनेजर तक सबसे भिड़ गया​

Trending news