Noida News: नोएड़ा की वंतिका अग्रवाल ने शंतरंज का पुरुस्कार अपने नाम किया है. वंशिका ने प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है. वंशिका की इस जीत से परिवार की खुशी कई गुना बढ़ गई है.
Trending Photos
Noida News: नोएडा की वंतिका अग्रवाल ने शतरंज में वाजी मारकार अर्जुन अवार्ड को अपने नाम किया है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों से सम्मान लेकर वंतिका और उनके परिवार के लोगों के बीच कई गुना खुशी बढ़ गई. वंतिका अग्रवाल ने कहा कि मेरा इस जीत में मेरे परिवार का मेरे साथ सहयोग रहा है मेरे परिवार ने मेरे अच्छे बुरे में मेरा साथ दिया है.
शाकाहारी होने के कारण होती थी समस्या
वंतिका ने वताया कि शकाहारी होने के कारण विदेशों में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. वंतिका अग्रवाल नोएड़ा सेक्टर 27 में अपने परिवार के साथ रहती है. जो कि अब एक अंतराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी बन चुकी है.
9 साल से खेल रही है वंतिका शतरंज
वंतिका करीब 9 साल की उम्र से खेल रहीं है. वंशिका अपने भाई को खेलते देख इस खेल से जुड़ी. सबसे पहले ये प्रदेश की शतरंज चैम्पियन रहीं. उसके बाद राष्ट्रीय चैम्पियन भी बनी . इसके साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन किया और कई अवार्ड भी अपने नाम किए. वंशिका अग्रवाल को इससे पहले 2014 में इससे पहले राष्ट्रपति सम्मान मिल चुका है.