UP News: वाराणसी के पं. दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित 12 डॉक्टरों का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्रांसफर कर दिया. इस दौरान कहा कि मरीजों की सेवा सर्वोपरि है, लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी. आइए जानते है क्या है पूरा मामला..
Trending Photos
Varanasi Hindi News: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पाठक ने वाराणसी के दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनदेखी पर एक्शन लिया है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह समेत 12 चिकित्साधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. डिप्टी सीएम ने साफ किया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
वाराणसी अस्पताल में अनियमितताएं
पिछले दिनों पं. दीन दयाल चिकित्सालय में अवैधानिक धरना-प्रदर्शन और चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस के कारण मरीजों को असुविधा हो रही थी. अपर निदेशक और सीएमओ की जांच रिपोर्ट में 5 चिकित्सा अधिकारियों के प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त होने की पुष्टि हुई. सीएमएस डॉ. दिग्विजय सिंह को शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न करने पर जिम्मेदार ठहराया गया.
तबादला सूची में शामिल अधिकारी
डॉ. पवन कुमार सिंह, डॉ. कृष्ण जी पांडेय, डॉ. कृष्ण कुमार बरनवाल, डॉ. शिवपूजन मौर्य और डॉ. रविंद्र नाथ सिंह का स्थानांतरण अलग-अलग जिलों में किया गया. वहीं, बाराबंकी के सीएमएस ब्रजेश कुमार और अन्य चिकित्सा अधिकारियों को वाराणसी में तैनात किया गया.
डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
इसे भी पढे़ं: Gyanvapi case: ज्ञानवापी के 35 साल पुराने केस में हिन्दू पक्ष को झटका, काशी विश्वनाथ मामले में वादी बनने की याचिका खारिज
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !