Trending Photos
लखनऊ: मोदी कैबिनेट में आज बड़ा फेरबदल हुआ है. कुछ मंत्रियों को नए पद मिले हैं, तो बीते दिनों कुछ मंत्रियों ने इस्तीफा दिया. बता दें कि आज ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को इस्पात मंत्रालय (Ministry of Steel), जबकि उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) से सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
दो मंत्रियों का राष्ट्रपति ने किया इस्तीफा मंजूर
आपको बता दें कि पीएम मोदी की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने केंद्रीय मंत्रियों मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) और आरसीपी सिंह (RCP Singh) का इस्तीफा मंजूर कर किया. बता दें कि पिछले बुधवार को दोनों ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था.
WhatsApp New Update: यूजर्स को जल्द मिल सकती है मनचाही सौगात, कंपनी करने जा रही ये बड़ा बदलाव
दोनों नेताओं ने मंत्री पद से दिया था इस्तीफा
आपको बता दें कि भाजपा के कद्दावर नेता मुख्तार अब्बास नकवी और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने बुधवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. दोनों का राज्यसभा कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो रहा है. बता दें कि नकवी को बीजेपी ने पिछले दिनों हुए राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया था.
नकवी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की थी मुलाकात
आपको बता दें कि मुख्तार अब्बास नकवी पास अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय जबकि आरसीपी सिंह के पास इस्पात मंत्रालय था. नकवी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी.
WATCH LIVE TV