आग की लपटें देखकर अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर फायर बिग्रेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तंबुओं से लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया.
बताया गया कि लकड़ी की आग जल रही थी, उसी से आग टेंट तक पहुंच गई. देखते ही देखते आग से 200 से ज्यादा टेंट जलकर राख हो गए. आग के बाद मंजर भयावह हो गई थी.
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ के दौरे पर थे. आग की सूचना पर सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
आग लगने के बाद मेला अधिकारी विजय किरन भी मौके पर पहुंच गए. साथ ही कई आला अधिकारी थे. एनडीआरएफ (NDFR) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया.
डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग से एक व्यक्ति झुलस गया है. स्थिति सामान्य है. पैनिक का माहौल न बनाया जाए. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है.
बताया गया कि डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. गीताप्रेस के शिविर में आग लगी है. आग से शिविर का केयरटेकर झुलस गया है. आग की घटना के महज 10 मिनट में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई.
महाकुंभ में आग की घटना को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने आग की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने राहत और बचाव के निर्दश दिए हैं.
बताया गया कि आग लगने के बाद सिलेंडर में धमाके भी हुए. इस वजह से आग फैल गई. किसी अखाड़े में आग नहीं लगी है. कोई जनहानि नहीं हुई है.
आग से 50 लाख से ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. गीता प्रेस की किताबें और कई जरूरी सामान जलकर राख हुए हैं. आग पूरी तरह से काबू में है.
शंकराचार्य मार्ग पर आग की घटना हुई है. इसी मार्ग पर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज और द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी सदानंद जी महराज से मिलने के लिए सीएम योगी को जाना था.