बागपत: प्रेमिका से शादी के लिए मां का विरोध करना पड़ा भारी, कलयुगी बेटे ने बेल्‍ट से गला घोंट मौत के घाट उतारा
Advertisement

बागपत: प्रेमिका से शादी के लिए मां का विरोध करना पड़ा भारी, कलयुगी बेटे ने बेल्‍ट से गला घोंट मौत के घाट उतारा

पिता ने अपने ही बेटे पर हत्‍या का आरोप लगाया. बागपत पुलिस ने किया गिरफ्तार. 

बागपत: प्रेमिका से शादी के लिए मां का विरोध करना पड़ा भारी, कलयुगी बेटे ने बेल्‍ट से गला घोंट मौत के घाट उतारा

बागपत: यूपी के बागपत में कलयुगी बेटे ने प्रेम संबंध में बाधक बनने पर अपनी ही मां की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी बेटे ने बेल्ट से गला घोंटकर मां को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह है पूरा मामला 
बागपत जनपद की बड़ौत कोतवाली अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता जितेंद्र सोलंकी की पत्नी मुनेश नाम की हत्या से हड़कंप मच गया. मुनेश की गला दबाकर हत्या की गई थी. इसकी जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया. इसके बाद हत्या की सूचना से कॉलोनी में भी हड़कंप मच गया. वहीं, इसकी सूचना अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद सीओ सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.

पिता ने बेटे पर लगाया हत्‍या का आरोप 
वहीं, अधिवक्ता जितेंद्र सोलंकी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मुनेश की हत्या उसी के बेटे रजत ने की है. आरोपी रजत का अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों में काफी बहस हुई, जिसके बाद गुस्साए चिराग ने अपनी मां मुनेश का अपनी बेल्ट निकालकर उससे गला घोंट दिया. रजत ने जब तक मुनेश का गला दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. वहीं पिता जितेंद्र ने बेटे के खिलाफ ही हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है जिसके चलते पुलिस ने उसे हिरासत में लिया हैं.

Trending news