Rashifal 23 April 2023: दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है. किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है...आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है. इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है..
Trending Photos
Aaj Ka Rashifal 23 April 2023: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 23 अप्रैल है, दिन रविवार है. यह दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. दिन विधि-विधान से इनकी पूजा की जाती है. जानें आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
मेष राशि: मेष राशि के लिए आज का दिन ठीक है. आज कोई मित्र आपसे पैसे उधार मांग सकता है. काम के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं. कोर्ट के काम निपटेंगे. किसी बचपन के फ्रैंड की याद आ सकती है. सेहत का ख्याल रखें.
वृष राशि: वृष राशि के लोगों के लिए दिन बेहतरीन रहेगा. आपका दिन राहतपूर्ण रहेगा. अपने जीवनसाथी के प्रति अपना व्यवहार बदलने की जरूरत पड़ सकती है. कही्ं से आपको पैसा मिल सकता है. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सोशल मीडिया के जरिए आपको कुछ नया सीखने को मिल सकता है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के लिए दिन ठीक है. ऑफिस में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है. शाम को दोस्तों के साथ बात करके मूड अच्छा रहेगा. इस राशि के जो लोग बिजनेसमैन है उन्हें थोड़ी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. इस राशि के लवमेंटस अपनी शादी की बात घर पर कर सकते हैं.
कर्क राशि: कर्क राशि के लिए दिन मध्यम है. आपका दिन अच्छा रहेगा. ऑफिस में जल्दी में काम निपटाने के चक्कर में आपसे गलतियां हो सकती है. दूसरों पर विश्वास ना करें, इसका असर आपके कार्यक्षेत्र में पड़ सकता है. इस राशि के जो लोग इलेक्ट्रानिक सामान का व्यापार करते है उनका दिन समान्य रहने वाला है.
सिंह राशि: सिंह राशि के लिए दिन मिला जुला रहेगा. ननिहाल की तरफ कोई अच्छी खबर आ सकते हैं. दोस्तों और काम के बीच संतुलन बनाकर रखना होगा. महिलाएं ज्यादा खर्चा करेंगी. आज आप खुद को आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. परिवार के साथ समय बितायेंगे. छात्रों को मेहनत करनी होगी.
कन्या राशि: इन जातकों का दिन अच्छा बीतेगा. इस राशि के बिजनेस वाले लोग अपने जरूरी कागजों को संभालकर रखें साथ ही कागजी कार्यवाही में सावधानी रखें. कानूनी मामले में आपको थोड़ी राहत मिल सकती है. सेहत का ख्याल रखें. मां की तबीयत बिगड़ सकती है. दोस्त का घर में आना हो सकता है.
तुला राशि:तुला राशि के लोगों के लिए दिन मध्यम रहेगा. छात्रों के लिए दिन ठीक है और कुछ नया सीखने को मिलेगा. भाई-बहन से आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आज आपके बिगड़ते हुए काम पूरे हो जाएंगे. बेरोजगारों को रोजगार की खबर सुनने को मिल सकती है. आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा. जीवनसाथी को लेकर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेगी. आज खर्चो पर नियंत्रण रखें.
वृश्चिक राशि: इन जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. बिजनेस थोड़ा नरम-गरम रहेगा. ऑफिस में दिन ठीक गुजरेगा और आप व्यस्त रहेंगे. मान सम्मान बढ़ेगा. घर पर ही कुकिंग का आनंद उठाएंगे. आज के दिन कोई बड़ा फैसला बिना सोचे समझे ना लें. धार्मिक कार्य में परिवार समेत शामिल हो सकते हैं.
धनु राशि:धनु राशि के लिए दिन खुशनुमा रहने वाला है. आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे. नया बिजनेस शुरू करने की सोच सकते हैं. किसी फ्रैंड से आपकी अनबन हो सकती हैं. लाइफ पार्टनर के साथ डिनर पर जा सकते हैं. नोकरीपैशा लोगो के आय में भी बढोतरी होगी. सेहत ठीक रहेगी.
मकर राशि: मकर राशि के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ मिलकर घर के जरूरी कामों में हाथ बटा सकते हैं. बच्चों के साथ समय बिताएंगे. अविवाहितों को विवाह के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकता है. लवमेट के साथ बैठकर अपने दिल की बात शेयर करेंगें. आपका अटका हुआ पैसा वापस आ सकता है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के लिए दिन ठीक ठाक रहेगा. कारोबार ठीक दिखाई दे रहा है. समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा. छात्रों के लिए दिन ठीक है. मेहनत का फल मिलेगा. आपको माता-पिता से स्नेह मिलेगा. परिवारिक के साथ समय बिताने से घर का महौल खुशनुमा रहेगा.
मीन राशि: मीन राशि के लिए दिन मध्यम है. आज आपको कुछ आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं. घर पर अपना मनपसंद खाना खा सकते हैं. कारोबार मध्यम रहेगा. इस राशि के जो लोग अपने करियर की नई शुरुआत करने की सोच रहे है तो उन्हें जल्द ही अच्छा अवसर प्रप्त होंगे. जीवनसाथी के साथ भी अच्छा समय बीतेगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
यह भी पढ़ें- Ganga Saptami 2023: गंगा सप्तमी कब है? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पौराणिक कथा और महत्व
यह भी पढ़ें- वैशाख माह में जरूर करें ये छोटे और प्रभावी उपाय, भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा
WATCH: खूब मेहनत के बाद भी पैसे की रहती है तंगी, तो जानें कुंडली के दरिद्र योग को ठीक करने के उपाय