घर में रात भर चलाते हैं WIFI राउटर तो अलर्ट हो जाओ, लग न जाए तगड़ा झटका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1848513

घर में रात भर चलाते हैं WIFI राउटर तो अलर्ट हो जाओ, लग न जाए तगड़ा झटका

WiFi Dangers : वाईफाई के इस खतरे के बारे में शायद ही इसे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जानते होंगे, ये जानलेवा साबित हो सकता है इसीलिए इसके बारे में हर किसी को जानकारी होनी चाहिए. 

घर में रात भर चलाते हैं WIFI राउटर तो अलर्ट हो जाओ, लग न जाए तगड़ा झटका

Wifi Router : घर में वर्क फ्रॉम होम करना हो या बच्‍चों की ऑनलाइन क्‍लास, ऐसे में वाईफाई राउटर का होना जरूरी होता है. वहीं, घर में वाईफाई राउटर होने पर 24 घंटे इसका इस्‍तेमाल होता रहता है. क्‍या आपको पता है कि घर में 24 घंटे वाईफाई राउटर चलने का हमारी सेहत पर क्‍या असर पड़ता है?. तो आइये जानते हैं वाईफाई राउटर से क्‍या खतरे हैं.   

रात में जरूर बंद कर दें राउटर 
वाईफाई राउटर रातभर चलने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में वाईफाई राउटर बंद करना भी जरूरी होता है. रातभर वाईफाई राउटर चलने से घर में सो रहे लोगों के शरीर को नुकसान पहुंच सकता है. इससे निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन कई बीमारियों को बुलावा दे सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि जब आप सो रहे हों तो वाईफाई राउटर को जरूर बंद कर दें. 

अनिद्रा की समस्‍या 
वाईफाई राउटर से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन कई बीमारियों को न्‍यौता दे सकते हैं. इनमें से एक नींद आने की समस्या भी शामिल है. जानकारों के मुताबिक, रात भर राउटर चलने से अनिद्रा की समस्‍या हो सकती है. कुछ शोध में वाईफाई रेडिएशन के अधिक अनुभव के कारण डीएनए (डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड) में नुकसान होने की बात कही गई है. इससे सेल डैमेज हो सकता है. 

त्‍वचा संबंधी परेशानी 
कुछ लोगों को वाईफाई रेडिएशन से संबंधित स्किन इरिटेशन की शिकायत हो सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी वाईफाई रेडिएशन को अध्ययन किया है. इसमें पाया है कि वाईफाई रेडिएशन का स्तर इतना कम होता है कि यह मानव स्वास्थ्य पर किसी खतरे का कारण नहीं बनता है. इसके बावजूद, स्वयं सुरक्षा के लिए आप अपने वाईफाई राउटर को रात को बंद कर सकते हैं. 

Rakshabandhan: भाई ने निभाया राखी का फर्ज, बहन को दरिंदों से बचाते-बचाते दे दी जान

Trending news