UP पंचायत चुनाव की काउंटिंग में मिली ऐसी खबर कि मण्डप से दौड़ आई दुल्हन, फिर हुआ ये...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand894203

UP पंचायत चुनाव की काउंटिंग में मिली ऐसी खबर कि मण्डप से दौड़ आई दुल्हन, फिर हुआ ये...

दुल्हन पूनम ने बताया कि उसकी शादी है. लगभग सभी रस्में पूरी हो चुकी हैं. बस वरमाला पहनाना ही बाकी है, लेकिन उससे पहले ये खबर आ गई...

UP पंचायत चुनाव की काउंटिंग में मिली ऐसी खबर कि मण्डप से दौड़ आई दुल्हन, फिर हुआ ये...

रामपुर: 2 मई 2021 को उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के वोटों की गिनती की गई. इसी बीच रामपुर में ही एक युवती की शादी थी. घर में रस्में चल रही थीं. मतगणना पूरी होने के बाद उसके पास एक खबर पहुंची और वह खुद को रोक ही न सकी. दुल्हन के ही लिबास में वह काउंटिंग सेंटर पहुंच गई...

fallback

दूल्हे ने नहीं लगाया मास्क तो दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार, ससुर जी बोले- शाबाश बेटा!

वरमाला के पहले की सारी रस्में पूरी, फिर मतगणना केंद्र दौड़ आई दुल्हन
दरअसल,  मामला रामपुर के मिलक इलाके के ग्राम मोहम्मदपुर जदीद का है. यहां के निवासी गंगासरन की बेटी पूनम की शादी 2 मई को ही शादी थी. रस्मों के बीच पूनम को पता चला कि वह बीडीसी का चुनाव जीत गई है. उसने 601 वोट जीतकर अपनी प्रतिद्वंद्वी शकुंतला को 31 वोटों से हराया है. जीत की खबर सुनकर वह मण्डप छोड़कर मतदान केंद्र दौड़ी चली आई. उसकी जयमाला से पहले की सारी रस्में पूरी हो गई थीं. सजी-धजी दुल्हन पूनम मतगणना स्थल पर पहुंची और अपनी जीत का प्रमाणपत्र लिया. 

fallback

बैंड-बाजे के साथ लड़की के घर पहुंचे बाराती, दूल्हे के भाई ने किया कुछ ऐसा कि दुल्हन ने बैरंग लौटा दी बारात

कभी नहीं भूल सकती यह पल
गौरतलब है कि पूनम बीडीसी चुनी गई है. उसने मीडिया को जानकारी दी कि उसकी शादी है. सारी रस्में पूरी हो चुकी हैं. सिर्फ वरमाला पहनाना बाकी है. दरअसल, पूनम की शादी उनके गांव में ही हो रही है. पूनम का कहना है कि यह पल वह कभी नहीं भूल सकती.

WATCH LIVE TV

Trending news