Sambhal Bulldozer Action: संभल में अवैध दुकानों पर गरजेगा बुलडोजर, हिन्दू तीर्थ और कुओं को बचाने के लिए चलेगा अभियान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2599246

Sambhal Bulldozer Action: संभल में अवैध दुकानों पर गरजेगा बुलडोजर, हिन्दू तीर्थ और कुओं को बचाने के लिए चलेगा अभियान

Sambhal Bulldozer Action: संभल के 19 कूपों में से एक अकर्म मोचन कूप की खुदाई चल रही है. इस कूप के आसपास अवैध रूप से बनाई गई दर्जनभर दुकानें हटाने की तैयारी है. दुकानदारों से बातचीत कर एसडीएम ने इन्हें हटाने के निर्देश दे दिए हैं. पढ़िए पूरी डिटेल

Sambhal Bulldozer Action

Sambhal Bulldozer Action: संभल में अकर्म मोचन कूप की खुदाई हो रही है. अकर्म मोचन कूप और उसके आसपास अवैध रूप से बनी दर्जनों दुकानें हटाई जाएगी. इसके लिए एसडीएम ने दुकानदारों से बातचीत कर निर्देश दे दिए हैं. अगर किसी ने अवैध दुकानों को नहीं हटाया तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई होगी. आपको बता दें, अकर्म मोचन कूप संभल के 19 कूपों में से एक है. 

अवैध कब्जा हटाने के निर्देश
दरअसल, शहर में 68 तीर्थ और 19 कूपों को संरक्षित करने की दिशा में काम हो रहा है. यहां तीर्थ स्थल, कुएं और कूपों के साथ ऐतिहासिक धरोहरों के आसपास अवैध कब्जा और अतिक्रमण है. जिन्हें कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. ऐसे में संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सदर कोतवाली के सामने स्थित अकर्म मोचन कूप पर अवैध कब्जे को हटाने के आदेश दिए थे और कूप की खुदाई के निर्देश दिए थे. 

बुलडोजर चलने का खतरा
डीएम के आदेश के बाद अब कूप की खुदाई हो रही है. वहीं, इसके आसपास अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को भी हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां लगभग एक दर्जन दुकानों पर बुलडोजर चलने का खतरा मंडरा रहा है. रविवार को सदर कोतवाली में एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने दुकानदारों के साथ संवाद किया, लेकिन कोई उन्हें कागजात नहीं दिखा पाया. ऐसे में एसडीएम ने बताया कि कोतवाली के सामने कुछ दुकानें हैं. वहां सड़क की चौड़ाई कुछ कम हो गई है. 

कितनी दुकानों पर होगा एक्शन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल मिलाकर 12 दुकानें हैं, जो 11 दुकानें हैं. उनका किराया दुकानों के पीछे, जो मस्जिद है, उसके द्वारा लिया जाता है. माना जा रहा है अगर दुकानदार दुकान से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाते और खुद दुकानें नहीं तोड़ते तो यहां पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: UP IPS Transfer List: अलीगढ़ के रहे आईजी शलभ माथुर से नचिकेता झा तक... UP में फिर आईपीएस अफसरों के हुए तबादले

Trending news