Guruwar Ke Upay: घर से निकलने से पहले कर लें ये छोटा सा उपाय, असंभव कार्य भी होगा पूरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1974061

Guruwar Ke Upay: घर से निकलने से पहले कर लें ये छोटा सा उपाय, असंभव कार्य भी होगा पूरा

Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. ऐसे में आइये जानते हैं श्रीहरि को प्रसन्न करने के उपाय..

Guruwar Ke Upay

Guruwar Ke Upay: आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. आज दिन गुरुवार है. इस दिन जगत के पालनहार श्रीविष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. श्रीहरि को प्रसन्न करने के लिए लोग बृहस्पतिवार का व्रत रखते हैं और मनवांछित फल प्राप्ति की कामना करते हैं. भक्त अपने इष्ट को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. अगर आप भी श्रीहरि को प्रसन्न करना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन कुछ छोटे-मोटे उपाय कर सकते हैं. आइये जानते हैं बृहस्पतिवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में... 

बृहस्पतिवार के दिन करें ये उपाय (Guruwar Ke Upay)
बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें. साथ ही चना-गुड़ और हल्दी चढ़ाएं. इससे विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं.
गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. 
गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनें. ऐसा करने से आप जिस काम को करने निकले हैं, वह जरूर पूरा होता है.  
इस दिन पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चना, पीले फल आदि का दान करें. इससे यश-वैभव और संपत्ति में वृद्धि होती है. 
व्रत रखने वाले लोगों को गुरुवार के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा जरूरी सुननी चाहिए. इससे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. 

इन मंत्रों का करें जाप 
1. श्री विष्णु मूल मंत्र
ॐ नमोः नारायणाय॥

2. श्री विष्णु भगवते वासुदेवाय मंत्र
ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय॥

3. श्री विष्णु गायत्री मंत्र
ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥

4. मंगल श्री विष्णु मंत्र
मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः।
मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Trending news