Ayodhya Ram Vivah: कल से शुरू होगी राम विवाह की रस्में, भक्तों के लिए खास इंतजाम, जानें पूरी तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2539874

Ayodhya Ram Vivah: कल से शुरू होगी राम विवाह की रस्में, भक्तों के लिए खास इंतजाम, जानें पूरी तैयारी

Ayodhya Ram Vivah: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम विवाह का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. राम नगरी में 6 दिसंबर को देर शाम श्रीराम की भव्य बारात निकाली जाएगी. इस बीच कल से राम विवाह की रस्में शुरू होंगी. रामकथा और रामलीला शुरू हो गई है. पढ़िए

Ayodhya Ram Vivah: कल से शुरू होगी राम विवाह की रस्में, भक्तों के लिए खास इंतजाम, जानें पूरी तैयारी

Ayodhya Ram Vivah: राम की नगरी अयोध्या में इस बार बड़े धूमधाम से श्रीराम विवाह उत्सव मनाया जाएगा. उत्सव के आनंद में पूरी राम नगरी झूमने लगी है. कल से राम विवाह की रस्में शुरू हो जाएंगी. इधर, रामकथा और रामलीला शुरू हो गई है. 6 दिसंबर को अयोध्या में देर शाम लगभग सभी मंदिरों से श्रीराम की भव्य बारात निकाली जाएगी. जानकी उपासक, जानकी महल और रंग महल मंदिर से भी वर पक्ष की ओर से बारात निकलेगी. यह बारात नगर भ्रमण करने के बाद मंदिर पहुंचेगी. यहां कन्या पक्ष बारात का स्वागत करेगा. फिर अन्य कार्यक्रम होंगे. 8 दिसंबर को माता सीता की विदाई होगी.

ऐसी मान्यता है कि विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता की शादी हुई थी. जिसकी वजह से इस दिन को उनकी शादी की वर्षगांठ के तौर पर मनाया जाता है. हर साल इस दिन भगवान राम और माता सीता की शादी कराई जाती है. इस साल भी बड़े हर्षोल्लास से श्रीराम की बारात अयोध्या से नेपाल के जनकपुर के लिए निकल गई है.
 
भक्तों के लिए कैसे हैं इंतजाम?
राम विवाह उत्सव का आगाज हो गया है. दशरथ महल में जगदगुरू रामानंदाचार्य रामदिनेशाचार्य की रामकथा की शुरू हो गई है. इसमें अयोध्या के सैकड़ों महंत और भक्त शामिल हुए. भक्तों के लिए 4 हजार कमरे बुक हुए हैं. इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका ध्यान भी रखा जा रहा है.

कैसे निकली श्रीराम की बारात?
ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजों के साथ श्रीराम की बारात निकली है. इस दौरान बराती काफी उत्साहित नजर आए. इस बारात में चार रथ और 20 से ज्यादा गाड़ियां शामिल हैं. बारात निकलने से पहले करीब दो घंटे तक बारातियों ने अयोध्या के रामसेवकपुरम में जश्न मनाया. इस बारात में नेपाल-भारत के 51 तीर्थों का जल ले जाया गया है, जो कि एक रथ पर रखा हुआ है. वहीं, बाकी दो रथों पर भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप भी विराजित हैं. इस बारात में 250 से ज्यादा लोग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: रामलला की घर बैठे आरती और दर्शन कर सकेंगे भक्त, राम मंदिर ट्रस्ट कर रहा तैयारी

Trending news