UP Crime News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. जहां शादी से सिर्फ दो दिन पहले दूल्हे ने ऐसा काम कर दिया कि पहले से तय हुई शादी नहीं हो सकी. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Hapur Crime News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. जहां शादी से सिर्फ दो दिन पहले दूल्हे ने ऐसा काम कर दिया कि पहले से तय हुई शादी नहीं हो सकी. मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अठसैनी गांव का बताया जा रहा है. जहां के एक युवक का रिश्ता हापुड़ के एक मोहल्ले की युवती से तय हुआ था. शादी की तारीख दो दिसंबर तय की गई थी. लेकिन शादी से दो दिन पहले युवक ने 15 लाख रुपये की रकम की मांग की. जिसके बाद वह बारात लेकर नहीं आया.
पहले नहीं थी दहेज की मांग
युवती के पिता ने गढ़ कोतवाली में तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि जब रिश्ते की बात शुरू की गई थी. तो युवक और उसके परिवार ने दहेज की कोई मांग नहीं की थी. इस आधार पर उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था. इसके बाद एक होटल में रिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई. जिसमें करीब तीन लाख रुपये खर्च हो गए थे.
15 लाख रुपये की मांग
जिसके बाद दो दिसंबर को शादी का मुहुर्त तय था और सारी तैयारियां शुरू हो चुकी थीं. लेकिन शादी से दो दिन पहले युवक ने 15 लाख रुपये नकद की मांग कर दी. लड़की पक्ष ने इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करने में असमर्थता जताई. जिसके बाद युवक ने बारात लाने से मना कर दिया.
शादी के कार्ड बंट गए थे
इस दौरान शादी के कार्ड रिश्तेदारों और परिचितों में बांटे जा चुके थे. लड़की पक्ष ने युवक और उसके परिवार को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन युवक ने अपनी मांग को नहीं घटाया और बिना 15 लाख रुपये के शादी करने से साफ इंकार कर दिया.
कई दिनों के प्रयास के बाद की शिकायत
युवक की लगातार दहेज की मांग के कारण विवाह नहीं हो पाया. दोनों परिवारों ने कई दिनों तक मामले को सुलझाने की कोशिश की. लेकिन कोई हल नहीं निकला. जिसके बाद लड़की पक्ष ने गढ़ कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस से कार्रवाई की अपील की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
और पढ़ें - विलायती बिरयानी की जगह खिला दिया चिकन, मेरठ में ज्योतिषी के परिवार का हंगामा
और पढ़ें - शादी में परिवार, फ्लैटों में घुसे चोरों ने करोड़ों का माल किया पार, प्रयागराज से CCTV आया सामने
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Meerut News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!