IAS Deepak Kumar: योगी सरकार ने नया साल शुरू होते ही बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. 1990 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
Trending Photos
IAS Deepak Kumar: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े स्तर पर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं. इसमें बेदाग रहे आईएएस अफसर दीपक कुमार का भी नाम शामिल है. 1990 बैच के आईएएस अफसर दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव गृह वीजा पासपोर्ट सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है. दीपक कुमार ने लोकसभा चुनाव से गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. तो आइये जानते हैं कौन हैं 1990 बैच के आईएएस अफसर दीपक कुमार?
कौन हैं आईएएस दीपक कुमार?
1990 बैच के आईएएस दीपक कुमार बिहार के पटना के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1966 में हुआ था. दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव वित्त और माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. दीपक कुमार इतिहास और अंतर्राष्ट्रीय विकास नीति विषय से एमए की पढ़ाई की है. दीपक कुमार ने मसूरी में ट्रेनिंग करने के बाद साल 1991 में उन्हें गोरखपुर में कार्यकारी मजिस्ट्रेट के पद पर पहली जिम्मेदारी मिली थी. इसके बाद उन्हें 1993 में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी बनाया गया. फिर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कर्वी बांदा की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
अयोध्या के डीएम भी रह चुके हैं
साल 1997 में मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर पौड़ी गढ़वाल और 1998 में मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर फैजाबाद की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. दीपक कुमार जालौन, गौतमबुद्ध नगर में भी मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर का पद संभाल चुके हैं. साल 2002 में अलीगढ़ और बस्ती में भी तैनात रह चुके हैं. फिर 2003 में अयोधया के जिलाधिकारी बनाया गया. दीपक कुमार अबतक कई बड़े पदों पर रहकर जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : UP IAS Transfer List: सीएम योगी की नई टीम का ऐलान, भरोसेमंद संजय प्रसाद को बड़ा इनाम, 46 अफसरों का ट्रांसफर
यह भी पढ़ें : कौन हैं रिटायर्ड IPS एसएन साबत, UP में सरकारी भर्तियों का संभालेंगे जिम्मा, UPSSSC अध्यक्ष बनाया गया