चंदन गुप्ता के हत्यारों को विदेश से मिला था पैसा, NIA कोर्ट में खुलासा, गणतंत्र दिवस की तिरंगा यात्रा में हुआ था हमला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2588541

चंदन गुप्ता के हत्यारों को विदेश से मिला था पैसा, NIA कोर्ट में खुलासा, गणतंत्र दिवस की तिरंगा यात्रा में हुआ था हमला

Chandan Gupta murder case: कासगंज चंदन गुप्ता हत्याकांड में लखनऊ कोर्ट ने चौका देने वाला खुलासा किया  है. कोर्ट ने मुताबिक आरोपियों को विदेशों से फंडिंग किया जाता था. आइए जानते है पूरा मामला..

Kasganj News

Kasganj Chandan Gupta murder: उत्तर प्रदेश के कासगंज में 2018 में हुए चंदन गुप्ता हत्याकांड में विदेशी फंडिंग का बड़ा खुलासा हुआ है. एनआईए की विशेष अदालत ने मामले में दोषी 28 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने बताया कि आरोपियों को न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन और लंदन से संचालित एनजीओ ने फंडिंग की थी. 

विदेशी एनजीओ का नाम शामिल
NIA कोर्ट के आदेश में विदेशी और भारतीय एनजीओ का जिक्र है. न्यूयॉर्क की Alliance for Justice and Accountability, वॉशिंगटन की Indian American Muslim Council, और लंदन की South Asia Solidarity Group ने आरोपियों को फंडिंग की थी. 

भारतीय एनजीओ की भूमिका
भारत में मुंबई की Citizens for Justice and Peace, दिल्ली की People’s Union for Civil Liberties, और लखनऊ के रिहाई मंच पर आरोपियों की मदद का आरोप है.

फंडिंग के स्रोत की जांच की सिफारिश
कोर्ट ने फंडिंग के स्रोत और एनजीओ के सामूहिक उद्देश्यों की जांच की सिफारिश की है. गृह मंत्रालय और बार काउंसिल ऑफ इंडिया को आदेश की कॉपी भेजकर कार्रवाई की अपील की गई है.

चंदन गुप्ता की हत्या
26 जनवरी 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. छह साल बाद NIA कोर्ट ने मामले में 28 आरोपियों को दोषी ठहराया और 2 को बरी कर दिया. 

यह फैसला न्यायिक प्रक्रिया में गैर-जरूरी हस्तक्षेप और विदेशी फंडिंग के बढ़ते मामलों पर कड़ी कार्रवाई का संकेत है. 

इसे भी पढे़ं: Chandan Gupta Murder Case: चंदन गुप्ता हत्या कांड में सभी 28 आरोपियों को उम्रकैद, सजा मिलने के बाद मां ने तोड़ा व्रत

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Aligarh Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news