Sambhal Saudhan Fort News: संभल के ऐतिहासिक सौधन किले का जीर्णोद्धार होने वाला है. इस किले का जायजा जिला प्रशासन ने लिया और इसकी जर्जर हालत की जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को दी. जानिए पूरा मामला
Trending Photos
Sambhal Saudhan Fort News: संभल के ऐतिहासिक सौधन किले का जीर्णोद्धार होने वाला है. जिला प्रशासन ने इसकी जर्जर हालत की जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने दी. इस किले का जायजा शनिवार को डीएम और एसपी ने लिया है. डीएम ने ASI के मेरठ सर्किल के पुरातत्वविद विनोद रावत को वीडियो कॉल कर किले के जर्जर हालत को दिखाया. किले की उपेक्षा को लेकर डीएम ने अधीनस्थों से नाराजगी जताई है.
हटाए जाएंगे अवैध कब्जे
15 बीघा में फैले इस किले पर अवैध कब्जे हटाए जाएंगे. यह किला 1645 ई. में मुगल शासक शाहजहां के शासनकाल में बना है. जिसे संरक्षित किया जाएगा. 50 से ज्यादा मकान बने हैं. जिनमें 200 से ज्यादा लोग रहते हैं. इन कब्जों को हटाने के लिए डीएम ने भी कहा है. यह किला ASI के संरक्षण में है. डीएम ने किले के गेट के पास स्थित प्राचीन कुएं और मस्जिद को भी देखा.
किला का बचा है सिर्फ एक गेट
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया के मुताबिक, मौजूदा वक्त में संभल में छह ऐतिहासिक धरोहर बेरनी, गुमथल, सरथल, जामा मस्जिद, फिरोजपुर का किला और सौधन का किला ASI के अधीन हैं. किला का सिर्फ एक गेट बचा है वो भी जर्जर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1645 ई. में किला, मस्जिद और कुएं का निर्माण मुगल शासक शाहजहां के शासनकाल में करवाया था. बाद में एक हिंदू राजा ने इसे जीत लिया था. यहां हर साल एक मेला लगता है. इस किले के पास बने कुएं को देखते हुए डीएम डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जायजा लिया.
जारी किए जाएंगे वारंट
हिंसा के फरार आरोपियों के पुलिस गैर जमानती वारंट जारी कराने की तैयारी है. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि जिनकी पहचान हो गई है और पकड़ में नहीं आए हैं, उनका कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराए जाएंगे. 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई. वहीं, 30 से ज्यादा अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभल और नखासा में 35 नामजद और 3,750 अज्ञात लोगों के खिलाफ 12 प्राथमिकी दर्ज कराई गई. 52 लोग जेल भेजे जा चुके हैं.
2 जनवरी को सर्वे रिपोर्ट पेश करने के बाद सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कोर्ट में एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव खग्गू सराय स्थित शिव मंदिर पहुंचे. शिवलिंग पर जलाभिषेक कर हनुमान जी का भी आशीर्वाद लिया.
यह भी पढ़ें: मीना बाजार में मोहब्बत, पर पांच साल मुमताज से निकाह न कर सका शाहजहां, नौ साल में 14 बच्चे कर चल बसी