kumbh Mela 2025: महाकुंभ में खालिस्तानी आतंकियों की धमकियां तो मिल ही रही थी, लेकिन इस बार बिहार से खुलेआम सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है. धमकी देने वाला 11वीं का छात्र निकला. आइए जानते है कैसे हुआ मामला का खुलासा?
Trending Photos
Mahakhumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में एक हजार लोगों को मारने की धमकी देने वाला आरोपी बिहार का 11वीं का छात्र निकला. उसने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर धमकी भरी पोस्ट की थी. पुलिस ने उसे बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर से गिरफ्तार किया. अब पूछताछ के लिए प्रयागराज ले जा रही है.
जांच में पता चला कि छात्र आयुष कुमार जायसवाल ने यह साजिश नसर पठान नाम के अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए रची थी. उसने 31 दिसंबर को "नसर पठान" नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट पर धमकी भरा पोस्ट डाला, जिसमें महाकुंभ में बम ब्लास्ट और 1000 हिंदुओं को मारने की बात कही गई. एक युवक ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट पुलिस को टैग किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का IP एड्रेस ट्रेस कर उसे पकड़ लिया.
महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर खालिस्तानी आतंकियों की धमकियों के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. योगी सरकार ने महाकुंभ की सुरक्षा के लिए स्नाइपर्स, एनएसजी, एटीएस और एसटीएफ को तैनात करने का निर्णय लिया है. त्रिवेणी संगम और आसपास के घाटों पर स्नाइपर्स को मुस्तैद रखा जाएगा.
अखाड़ों का छावनी प्रवेश जारी
महाकुंभ में निर्मोही अनी और दिगंबर अनी अखाड़ों का छावनी प्रवेश रविवार को होगा. सुबह 10 बजे दारागंज स्थित आश्रम से छावनी प्रवेश शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा के जरिए संत महाकुंभ में विधिवत प्रवेश करेंगे.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं और संतों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. आतंकी धमकी के बावजूद प्रशासन ने महाकुंभ को पूरी भव्यता और शांति के साथ संपन्न कराने की तैयारी कर ली है.
इसे भी पढे़ं: करोड़ों रुद्राक्ष और 11 हजार त्रिशूल, महाकुंभ में सवा सौ करोड़ आहुति के साथ 12 ज्योर्तिलिंगों का महाश्रृंगार होगा