UP के OYO होटलों में प्रेमी जोड़ों की एंट्री बैन! सिर्फ शादीशुदा को कमरा, इस बड़े शहर से शुरुआत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2588714

UP के OYO होटलों में प्रेमी जोड़ों की एंट्री बैन! सिर्फ शादीशुदा को कमरा, इस बड़े शहर से शुरुआत

Unmarried Couples entry Banned in OYO Hotels in Uttar Pradesh: अगर आप भी ओयो (OYO) में कमरा बुक कराने जा रहे हैं तो आपको नए नियमों के बारे में जान लेना चाहिए. कंपनी ने चेक-इन नियमों में बदलाव किया है. 

OYO Hotels Check in Policy in UP

OYO Hotel Rules: OYO से भारत किसी भी शहर में सस्ते होटल ढूंढने में आसानी होती है. यह न केवल युवाओं में बहुत ज्यादा फेमस है  बल्कि धार्मिक जगहों पर इसकी मांग बहुत ज्यादा है. OYO को लेकर ये धारणा है कि अविवाहित कपल प्राइवेट टाइम गुजारने के लिए जाते हैं. OYO अपने इस धारणा को तोड़ते हुए आगे बढ़ गया है. कंपनी ने अपने चेक-इन रूल्स में बदलाव किया है. दरअसल, OYO ने एक खास प्रदेश के लिए नया नियम बनाया है. कंपनी ने इस नियम के शुरुआत अभी यूपी के मेरठ से की है.  माना जा रहा है कि जल्दी ही इन नियमों को दूसरे शहरों में भी लागू किया जा सकता है. यहां पर अविवाहित कपल की इंट्री बैन रहेगी. 

जानें क्या है नई पॉलिसी?
अब OYO से होटल बुक करने से पहले आपको नए नियम से गुजरना पड़ेगा. दरअसल, OYO ने एक खास प्रदेश के लिए नया नियम बनाया है. ओयो की नई पॉलिसी के अनुसार, अब सभी जोड़ों को चेक-इन के समय अपना वैलिड पहचान पत्र और रिश्ते का प्रमाण दिखाना होगा. बुकिंग चाहे ऑनलाइन हो या सीधे होटल में हो. आने वाले से यह अनिवार्य दस्तावेज मांगे जाएंगे. इसके अलावा OYO ने अपने पार्टनर होटलों को यह छूट दी है कि वे स्थानीय सामाजिक मान्यताओं के आधार पर जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार कर सकते हैं.

नई चेक इन पॉलिसी के मुताबिक, ओयो होटल में जाने वाले जोड़ों को उनके रिश्तों का कोई प्रमाण दिखाना होगा. ऑनलाइन बुकिंग की है तो भी ग्राहक से ये रिकॉर्ड मांगे जा सकते हैं. होटल गैर शादीशुदा जोड़ों को प्रवेश देंगे या नहीं, वो खुद तय करेंगे. मेरठ से होटल में एंट्री की ये नीति लागू की गई है. ओयो देश भर में 10 हजार से ज्यादा होटलों के साथ पार्टरनशिप करके उन्हें OYO Hotels का दर्जा देता है.

मेरठ से शुरुआत
प्रेमी जोड़ों के लिए ये खबर अच्छी नहीं है जो अपना कपल टाइम बिताने के लिए ओयो के होटल्स का रुख करते हैं. होटल और ट्रैवल बुकिंग करने वाली दिग्गज कंपनी ओयो ने अपने ग्राहकों को बड़े झटके के लिए रास्ता तैयार कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआत मेरठ शहर से कर दी है और इसके लिए नया रूल बना दिया है.रिवाइज्ड पॉलिसी के बारे में जानने वाले लोगों ने बताया कि जमीनी स्तर पर मिलने वाली रिएक्शन के आधार पर कंपनी इसे और शहरों में भी लागू कर सकती है. अगर मेरठ में यह पॉलिसी सफल होती है, तो इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है.

ओयो के खिलाफ दायर हुई थी याचिका दरअसल कुछ शहरों के लोगों ने OYO होटलों में अनमैरिड कपल्स को चेक-इन करने की अनुमति न देने के लिए याचिका दायर की थी. इसको देखते हुए ओयो ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करने का फैसला लिया है.

Trending news