Neem Karoli Baba Ashram: देवभूमि उत्तराखंड रहस्यों से भरा है. नैनीताल के बाबा करौरी बाबा के इस पावन धाम में होने वाले नित-नये चमत्कारों को सुनकर दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां पर खिंचे चले आते हैं. ये जगह भी रहस्यों से भरी हुई है.
कैंची धाम चमत्कार और रहस्यों से भरा है. कैंची धाम" के नीब करौरी बाबा (नीम करौली) के नाम से मशहूर है. बाबा के भक्तों का मानना है कि बाबा हनुमान जी के अवतार थे.