Amroha News: यूपी के अमरोहा जिले में एक सिरफिरे प्रेमी ने मेडिकल छात्रा का उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करने की कीशिश की. आसपास के लोगों ने किसी तरह लड़की को उसके चंगुल से छुड़ाया.
Trending Photos
विनीत अग्रवाल/अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सरेराह युवती को स्कूटी से गिराकर उसका गला घोंटने का प्रयास किया गया.मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को बामुश्किल बचाया. बताया जा रहा है युवक ने प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर युवती को जान से मारने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
मामला अमरोहा जनपद के सलेमपुर गोसाई का है जहां एक राहुल नाम का युवक का युवती द्वारा प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर गांव की युवती को जान से मारने की कोशिश की. पहले युवक ने स्कूटी से जा रही युवती को जमीन पर गिराया फिर आरोपी ने पैरों से उसका गला घोंटने का प्रयास किया. जिस समय युवक युवती का गला घोंट रहा था उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया. इसी दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बमुश्किल छात्रा को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया. भीड़ द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती एक मेडिकल कालेज में जीएनएम की छात्रा है. ये खबर है कि उसी गांव का रहने वाला एक युवक बीते चार साल से उससे प्यार करता है. कुछ दिन पहले उसने छात्रा को कई बार दूसरे युवकों से बात करते हुए देख लिया था. इसके चलते वह छात्रा से नाराज था.शनिवार शाम छात्रा स्कूटी से अपने गांव से गजरौला आ रही थी.
ऐसा आरोप है कि तभी रास्ते में उसे युवक खड़ा मिला. युवक ने उसकी स्कूटी रुकवाते हुए नीचे उतारकर बात करनी शुरू कर दी. फिर गुस्साए आरोपी ने छात्रा के दुपट्टे से ही उसका गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की. लोगों ने युवती को किसी तरह छुड़ाया जिसके बाद आरोपी फरार हो गया. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को आनन फानन निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है