Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आज निर्मल अखाड़े की एंट्री, गाजे-बाजे और पूरी भव्यता के साथ मेले में करेंगे प्रवेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2596276

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आज निर्मल अखाड़े की एंट्री, गाजे-बाजे और पूरी भव्यता के साथ मेले में करेंगे प्रवेश

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में बारहवें अखाड़े की एंट्री आज है. निर्मल अखाड़ा पूरी भव्यता के साथ मेले में प्रवेश करेगा. कीडगंज स्थित आश्रम से निर्मल अखाड़े की निकलेगी भव्य छावनी प्रवेश शोभायात्रा. निर्मल अखाड़े के संत, महंत, महामंडलेश्वर और आचार्य छावनी प्रवेश शोभायात्रा में होंगे शामिल. रथ और पालकी पर सवार होकर महाकुंभ छावनी में पहुंचेंगे निर्मल अखाड़े के संत.

 Kumbh Mela 2025 Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: निर्मल अखाड़ा पूरी भव्यता के साथ महाकुंभ मेले में प्रवेश करेगा. कीडगंज स्थित आश्रम से निर्मल अखाड़े की निकलेगी भव्य छावनी प्रवेश शोभायात्रा. निर्मल अखाड़े के संत, महंत, महामंडलेश्वर और आचार्य छावनी प्रवेश शोभायात्रा में होंगे शामिल. रथ और पालकी पर सवार होकर महाकुंभ छावनी में पहुंचेंगे निर्मल अखाड़े के संत. महाकुंभ में धर्म और अध्यात्म के साथ देश की सुरक्षा के दौरान शहीद हुए शूरवीरों को  श्रद्धांजलि दी जाएगी.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

11 January 2025
09:09 AM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ शुरु होने से पहले संत पर एक्शन
13 साल की बच्ची को दी थी संन्यास की दीक्षा
महंत कौशल के लिए निष्कासित

 

08:48 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सरहद पर शहीद जवानों को भी महाकुंभ में किया जाएगा याद
26/11 आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
महाकुंभ में धर्म और अध्यात्म के साथ देश की सुरक्षा के दौरान शहीद हुए शूरवीरों को दी जाएगी श्रद्धांजलि.
400 से अधिक अमर शहीदों के परिवार श्रद्धांजलि में होंगे शामिल.

 

08:39 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:पीएम को कुंभ का न्योता
महाकुंभ शुरू होने में सिर्फ 48 घंटे बाकी
सीएम योगी ने दिया न्योता 

08:06 AM

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ स्नान से पहले एक हैरान करने वाले घटनाक्रम ने देश-दुनिया से यहां आने वाले संतों-भक्तों का ध्यान खींचा है. दरअसल, महाकुंभ के प्रथम स्नान पर्व से पहले आगरा की 13 साल की नाबालिग को साध्वी बनाकर दान के रूप में प्राप्त करने वाले जूना अखाड़े के महंत कौशल गिरि को 7 साल के लिए अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है. 

08:04 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:ड्राइवर और कंडक्टर बोलेंगे राम-राम 
महाकुंभ को लेकर रोडवेज की खास तैयारी 
गले में ID डालने के निर्देश 

 

08:02 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ का 'महाकवच'..हर खतरा टालेगा 
संगम नगरी में खतरे का कोई वजूद नहीं !
योगी के वॉर फ्रंट से ZEE मीडिया स्पेशल
हाईटेक सिक्योरिटी..ये है योगी की गारंटी !

07:56 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: जौनपुर दिव्य भव्य महाकुंभ 2025 की तैयारियां के दृष्टिगत डॉ0 दिनेश चन्द्र, जिलाधिकारी जौनपुर व डॉ0 कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर अंतर्गत विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए, संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए 2-जौनपुर में बिक रहें प्रतिबंधित चाइनीज मांझा पर पूर्ण रोक लगाने की मांग को लेकर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विकास तिवारी के कुशल नेतृत्व में युवाओं का एक जत्था जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर से मिलकर चीनी मांझा बेचने वालों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए गैर इरादतन हत्या का केस पंजीकृत कर कार्यवाही करने की मांग की।

07:30 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्राण प्रतिष्ठा का एक साल 
सीएम योगी करेंगे रामलला का अभिषेक
रामनगरी में होगा उत्सव

 

07:10 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज-महाकुंभ में बारहवें अखाड़े की एंट्री

निर्मल अखाड़ा पूरी भव्यता के साथ मेले में करेगा प्रवेश. कीडगंज स्थित आश्रम से निर्मल अखाड़े की निकलेगी भव्य छावनी प्रवेश शोभायात्रा. निर्मल अखाड़े के संत, महंत, महामंडलेश्वर और आचार्य छावनी प्रवेश शोभायात्रा में होंगे शामिल. रथ और पालकी पर सवार होकर महाकुंभ छावनी में पहुंचेंगे निर्मल अखाड़े के संत।

07:10 AM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: वाराणसी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए
प्रयागराज पुलिस कमिश्‍नरेट के मुताबिक, पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति में आने वाले करोड़ें श्रद्धालुओं को देखते हुए ट्रैफ‍िक डायवर्जन किया गया है. इसके मुताबिक, कौशांबी से वाराणसी की तरफ जाने वाले बड़े वाहनों को प्रयागराज शहर में नहीं जाने दिया जाएगा. कौशांबी से आने वाले बड़े वाहनों को कोखराज बाईपास पर मोड दिया जाएगा. ये वाहन सीधे हंडिया होते हुए वाराणसी जा सकेंगे. वापसी भी इसी मोड से होगी. 

07:09 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 का आगाज 13 जनवरी से हो रहा है. इससे पहले 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा और 14 जनवरी को मकर संक्रांति को लेकर प्रयागराज यातायात पुलिस ने ट्रैफ‍िक डायवर्जन किया है. ऐसे में संगमनगरी आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज पुलिस की ओर से जारी ट्रैफ‍िक डायवर्जन जान लें, वरना घंटों जाम में फंसना पड़ सकता है. 

Trending news