Rishikesh to Prayagraj Bus Service: अगर आप ऋषिकेश में रहते हैं और प्रयागराज जाना चाहते हैं तो ट्रांसपोर्ट की टेंशन न लें. उत्तराखंड रोडवेज ने प्रयागराज जाने के लिए कुंभ स्पेशल बस सेवा शुरू कर दी है. ऐसी पहली बस को शुक्रवार को कुंभ के लिए रवाना किया गया.
Trending Photos
How to go from Rishikesh to Prayagraj Mahakumbh 2025 by Bus: यूपी के प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ का पहला स्नान पौष पूर्णिमा पर 13 जनवरी को है. इसके लिए श्रद्धालुओं का प्रयागराज जाने का सिलसिला जोर पकड़ने लगा है. झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मप्र, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु अलग-अलग साधनों से प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जहां पर वे 13 जनवरी को त्रिवेणी घाट पर होने वाले पहले अमृत स्नान में भाग लेंगे. अगर आप ऋषिकेश में रहते हैं और प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने जाना चाहते हैं तो परेशान न हों. आपके लिए ऋषिकेश डिपो से विशेष बस सेवा शुरू हो गई है.
ऋषिकेश से प्रयागराज के लिए बस सेवा
उत्तराखंड परिवहन निगम ने शुक्रवार को ऋषिकेश डिपो से प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीधी बस सेवा का शुभारंभ कर दिया. डिपो की महाप्रबंधक रीना जोशी, पवन मेहरा और ऋषिकेश डिपो के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बस को रवाना किया. कुंभ स्पेशल 49-सीटर पहली बस के जरिए महाकुंभ स्नान के लिए लगभग 25 यात्री पहुंचे.
रोजाना सुबह 10 बजे होगी रवाना
सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि ऋषिकेश डिपो से रोजाना एक बस सुबह 10:00 बजे प्रयागराज के लिए चलेगी, जो कि 24 घंटे का सफर करके प्रयागराज पहुंचेगी. वहां से वह बस अगली सुबह 4 बजे ऋषिकेश के लिए प्रस्थान कर देगी. सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि कहा कि अगर यात्रियों का रिस्पांस अच्छा रहता है तो महाकुंभ के बाद भी इस बस सेवा को जारी रखने का निर्णय लिया जा सकता है.
ऋषिकेश से प्रयागराज का बस किराया
एआरएम ने बताया कि ऋषिकेश से प्रयागराज की दूरी करीब 700 किमी है. इस दूरी को कवर करने के दौरान बस 3-4 जगहों पर छोटे-छोटे हॉल्ट भी करेगी. जिससे यात्रियों को चाय-पानी और शौचालय की दिक्कत न हो. इस बस सेवा का एक और का किराया 1080 रुपये रखा गया है. टिकट की बुकिंग ऋषिकेश बस स्टेशन पर उपलब्ध होंगी. इस सेवा के शुरू होने से ट्रेनों में टिकट न मिलने से परेशान चल रहे यात्री अब बस के जरिए प्रयागराज पहुंचकर संगम में स्नान कर सकेंगे.
महाकुंभ 2025 में अमृत स्नान की तिथियां
बताते चलें कि प्रयागराज महाकुंभ में इस बार 6 तिथियों पर अमृत स्नान होने जा रहे हैं. पहला अमृत स्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर, दूसरा 14 जनवरी को मकर संक्रांति, तीसरा 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, चौथा 3 फरवरी को बसंत पंचमी, पांचवा माघी पूर्णिामा पर 12 फरवरी को और छठा 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा. इस दौरान करीब 40 करोड़ श्रद्धालु गंगा-यमुना के संगम में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे.