Bareilly Serial Killer: लोग सतर्क रहें इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. महिला अफसरों को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है.
Trending Photos
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इन दिनों एक ‘साइको किलर’ को लेकर सनसनी फैली हुई है. करीब 250 गांव के लोग इस समय दहशत में जीने को मजबूर हैं. बताया जा रहा है कि हत्यारा महिलाओं की जान ले रहा है. पिछले 6 महीने के भीतर 9 महिलाओं की जान ले ली गई. फिलहाल, पुलिस हत्यारे की तलाश में है.
गला दबाकर हत्या
बरेली में हो रही इन सीरियल हत्याओं का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मीडिया में खबर आने के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की और सभी घटनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभी तक जो 9 हत्या हुई हैं उनमें 3 हत्या का खुलासा किया जा चुका है. 3 महिलाओं का विसरा सुरक्षित रखा गया है. इसमें गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि बाकी तीन घटना को लेकर जांच की जा रही है. छह टीम को इस काम लगाया गया है और इसके लिए ग्राम समिति बनाई गई है. लोग सतर्क रहें, इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. महिला अफसरों को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है.
काम कर रही हैं कई टीम
पुलिस के अनुसार, शीशगढ़ थाने के गांव लखीमपुर की महमूदन कुल्चा गांव की धनवती, सेवा ज्वालापुर निवासी वीरावती, खजुरिया निवासी कुसमा देवी, शाही के मुबारकपुर गांव की शांति देवी, आनंदपुर की प्रेमवती, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गुला की रेशमा देवी व शाही के गांव खरसेनी की दुलारी देवी की पांच महीने के भीतर जान जा चुकी है और इनमें से अधिकांश महिलाओं की मौत गला घोंटे जाने के कारण हुई थी. इतना ही नहीं मामले के खुलासे के लिए कई टीम लगातार काम कर रही हैं.
Watch: देखें सुरंग से बाहर आने से पहले कैसे 17 दिनों तक मजदूरों ने एक-दूसरे का बढ़ाया हौसला