UP Loudspeaker Action: यूपी की मस्जिदों का शोर खामोश! योगी की फोर्स ने 100 घंटे में उतारे हजारों लाउडस्पीकर
Advertisement
trendingNow12549896

UP Loudspeaker Action: यूपी की मस्जिदों का शोर खामोश! योगी की फोर्स ने 100 घंटे में उतारे हजारों लाउडस्पीकर

UP Mosques Loudspeaker: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के बढ़ते शोर को कम करने के लिए बड़ा अभियान चलाया है. 100 घंटे से जारी इस ऑपरेशन के तहत 4,800 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की गई है.

UP Loudspeaker Action: यूपी की मस्जिदों का शोर खामोश! योगी की फोर्स ने 100 घंटे में उतारे हजारों लाउडस्पीकर

UP Mosques Loudspeaker: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के बढ़ते शोर को कम करने के लिए बड़ा अभियान चलाया है. 100 घंटे से जारी इस ऑपरेशन के तहत 4,800 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की गई है. आइए जानते हैं, इस ऑपरेशन की पूरी कहानी.

लाउडस्पीकर हटाने का ऑपरेशन

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 5 दिसंबर से यह अभियान शुरू किया. इसके तहत तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों को हटाने या उनकी आवाज को नियंत्रित करने का काम किया जा रहा है. कानपुर, आजमगढ़, जौनपुर, पीलीभीत, संत कबीर नगर, लखनऊ, कन्नौज और अमेठी जैसे जिलों में यह कार्रवाई जोर-शोर से चल रही है.

आंकड़े क्या कहते हैं?

आजमगढ़: 153 स्थानों पर कार्रवाई
जौनपुर: 143 स्थान
पीलीभीत: 133 स्थान
संत कबीर नगर: 78 स्थान
लखनऊ: 45 स्थान
कन्नौज: 37 स्थान
अमेठी: 15 स्थान

कुल मिलाकर पूरे प्रदेश में अब तक 4,835 स्थानों पर लाउडस्पीकर हटाए गए या उनकी आवाज कम की गई है.

मुख्यमंत्री योगी का सख्त आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी धर्मस्थल पर तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में पिछले सात वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ, और अब सड़क पर नमाज या किसी सार्वजनिक स्थल पर ऊंची आवाज की अनुमति नहीं है."

धर्मस्थलों पर निष्पक्ष कार्रवाई

आजमगढ़ में मस्जिदों के साथ-साथ मंदिरों पर भी कार्रवाई की गई. जहां लाउडस्पीकर के लिए परमिशन नहीं थी, वहां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. डिप्टी एसपी शैलेंद्र लाल के अनुसार, "जो भी तय डेसिबल और समय सीमा का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." चित्रकूट जैसे स्थानों पर भी जनता ने इस फैसले का समर्थन किया. स्थानीय निवासी आशीष निगम ने कहा, "शांति और एकांत में पूजा-अर्चना अधिक सार्थक होती है."

जनता की प्रतिक्रिया

योगी सरकार की इस पहल को कई लोगों ने सराहा है. लोगों का कहना है कि तेज आवाज से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को परेशानी होती थी. अब शांति का माहौल बनाने का यह कदम सराहनीय है.

मध्य प्रदेश में भी लाउडस्पीकर पर नजर

योगी सरकार के इस अभियान से प्रेरित होकर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अपने राज्य में इसी तरह का ऑर्डर जारी किया है. उन्होंने प्रशासन से एक साल में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

ऑपरेशन लाउडस्पीकर

योगी सरकार का यह कदम न केवल शोर को कम करने का प्रयास है, बल्कि सभी धर्मों के प्रति समानता का संदेश भी देता है. चाहे मस्जिद हो या मंदिर, हर जगह नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. योगी सरकार का यह ऑपरेशन प्रदेश में शांति और अनुशासन बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Trending news