Trending Photos
PM Modi: कांग्रेस नेता व पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी देकर मुश्किलों में फंस गए हैं. पवन खेड़ा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है. इस गंभीर आरोप में पुलिस ने पवन खेड़ा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा कि पवन खेड़ा ने जान बूझकर पीएम मोदी के दिवंगत पिता का मजाक उड़ाया. पुलिस ने खेड़ा के खिलाफ हजरतगंज थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 500, 504 और 505 (2) के तहत केस दर्ज किया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा पर 17 फरवरी को एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए 'नरेंद्र गौतम दास मोदी' कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कथित रूप से अपमान करने के लिए मामला दर्ज किया गया. लखनऊ में बीजेपी एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहा कि पवन खेड़ा (कांग्रेस नेता) ने अडानी के पिता के साथ नाम जोड़कर पीएम के पिता का मजाक उड़ाया और उनका अपमान किया. लोग बहुत परेशान हैं. यह एक दंडनीय अपराध भी है. हमने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
UP | Today, Pawan Khera (Congress leader) mocked PM's father by linking his name with Adani’s father & insulted him. People are very upset. It's also a punishable offence. We‘ve filed a complaint against him in Hazratganj PS & FIR has been registered: Mukesh Sharma, MLC Lucknow pic.twitter.com/JGq4VYEXDb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2023
ट्विटर पर पीएम का अपमान करने पर खेड़ा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 17 फरवरी को अडानी-हिंडनबर्ग विवाद पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को नरेंद्र 'गौतम दास' मोदी के रूप में संदर्भित करने के लिए कांग्रेस नेता ट्विटर पर हंसी का पात्र बन गए. जिसके बाद पवन खेड़ा ने ट्वीट कर मामले को संभालने की कोशिश भी की और अपना पक्ष रखा.
पत्रकारों से बात करते हुए खेड़ा ने कहा था कि अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र 'गौतम दास' मोदी को क्या दिक्कत है? हालांकि बयान देने के बाद खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का मध्य नाम सही बोला है. "नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है?" बाद में उन्होंने पूछा, "क्या यह गौतम दास या दामोदर दास हैं?". खेड़ा तब हंसते हैं और यह कहते हुए ताना मारते हैं कि भले ही नाम दामोदर दास है, उनके कार्य गौतम दास के समान हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे
(एजेंसी इनपुट के साथ)