बीड, परभणी में हालात बदतर, फडणवीस से बोले शरद पवार-'हम राजनीतिक दुश्मन लेकिन...'
Advertisement
trendingNow12597548

बीड, परभणी में हालात बदतर, फडणवीस से बोले शरद पवार-'हम राजनीतिक दुश्मन लेकिन...'

Sharad Pawar: महाराष्ट्र के परभणि और बीड में बिगड़े हालात को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने हालात को कंट्रोल करने के लिए सीएम से लंबी चर्चा की. साथ ही कहा कि हम राजनीतिक दुश्मन हो सकते हैं लेकिन लोगों को एकजुट करने के लिए हमें एक साथ आना होगा. 

बीड, परभणी में हालात बदतर, फडणवीस से बोले शरद पवार-'हम राजनीतिक दुश्मन लेकिन...'

Sharad Pawar: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि उन्होंने बीड में सरपंच की हत्या और परभणी में संविधान की प्रति को नुकसान पहुंचाने के बाद हिंसा के लिए गिरफ्तार किये गये एक दलित युवक की मौत को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की है. बीड में नौ दिसंबर को मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच जुबानी जंग जारी है, क्योंकि कथित जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक व्यक्ति को मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है. 

देशमुख की हत्या के बाद राज्य में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं और इसने जाति संघर्ष की आशंकाओं को भी जन्म दिया है, क्योंकि देशमुख मराठा थे और गिरफ्तार किए गए लोगों में से कुछ वंजारी समुदाय से हैं. वहीं दस दिसंबर को परभणी में हिंसा भड़कने के बाद गिरफ्तार किए गए युवक सोमनाथ सूर्यवंशी की 15 दिसंबर को अचानक तबीयत खराब होने के बाद जेल से अस्पताल ले जाए जाने के बाद मौत हो गई. 

'हमेशा एकजुट रहते हैं महाराष्ट्र के लोग'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग सामाजिक रूप से जागरूक हैं और हमेशा एकजुट होकर खड़े रहते हैं. साथ ही संकट के समय प्रशासन का सहयोग करते हैं. पवार ने कहा,'सामान्य हालात बहाल करने के लिए एकजुट कोशिश की जरूरत है और एक मुख्यमंत्री अकेले ऐसा नहीं कर सकता. मैंने इन घटनाओं के बाद बीड और परभणी में मौजूदा हालात पर आज मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ लंबी चर्चा की.

'हम राजनीतिक दुश्मन लेकिन...'

उन्होंने आगे कहा,'इन दिनों मेरा ज्यादातर समय इस बात पर समर्पित है कि कैसे हालात को सामान्य किया जाए और बीड और परभणी में मुद्दों को कैसे सुलझाया जाए.' पवार ने कहा,'जो लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से रहते थे, वे अब डर में जी रहे हैं और एक-दूसरे के लिए दुश्मनी पनप गई है. मैंने मुख्यमंत्री से बात की है. हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन चाहे जो भी हो, हमें लोगों को एकजुट रखने के लिए काम करना होगा.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news