Republic Day Chief Guest: गणतंत्र दिवस के मौके पर चीफ गेस्ट के तौर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबियांतो का नाम चल रहा है. इसी को लेकर पाक मीडिया में दावा किया गया है कि वो भारत के बाद सीधे पाकिस्तान जाएंगे. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि भारत की तरफ से ऐतराज जताए जाने के बाद वो पाकिस्तान नहीं जाएंगे.
Trending Photos
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबियांतो को लेकर खबरें आ रही थीं कि वो गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के बाद सीधे पाकिस्तान जा सकते हैं. लेकिन हाल ही में खबर सामने आई है कि वो भारत दौरे के बाद पाकिस्तान नहीं जाएंगे. माना जा रहा है कि नई दिल्ली की तरफ से आपत्ति जताये जाने के बाद सुबियांतो के भारत दौरा संपन्न करने के तुरंत बाद पाकिस्तान की यात्रा करने की संभावना नहीं है. भारत ने अब तक इस वर्ष के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि की औपचारिक ऐलान नहीं किया है.
भारत ने जकार्ता को मनाने के लिए कूटनीतिक कोशिशें की हैं कि राष्ट्रपति की भारत यात्रा को इस्लामाबाद की उनकी प्रस्तावित आधिकारिक यात्रा के साथ न जोड़ा जाए. भारत ने पिछले साल सुबियांतो को गणतंत्र दिवस परेड के लिए चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया था, लेकिन उनकी यात्रा के बारे में औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं की. 26 जनवरी के समारोह के लिए चीफ गेस्ट के नाम का ऐलान करने में भारत के ज़रिए की गई इस देरी के बीच, इस हफ्ते पाकिस्तानी मीडिया में रिपोर्ट आई कि सुबियांतो उसी दिन तीन दिवसीय यात्रा के लिए इस्लामाबाद पहुंचेंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को सबसे पहले बताया कि भारत सरकार ने जकार्ता के साथ इस मुद्दे को कूटनीतिक रूप से उठाया था, क्योंकि उसके लिए राष्ट्रपति की भारत के ज़रिए सम्मानित किए जाने के बाद सीधे इस्लामाबाद जाने की कथित योजना अस्वीकार्य है. गणतंत्र दिवस एक खास मौका है लेकिन भारत सरकार ने कई वर्षों से विदेशी नेताओं से आग्रह किया है कि वे द्विपक्षीय यात्राओं के लिए भी भारत की यात्रा की योजनाओं को पाकिस्तान के साथ न मिलाएं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति भारत से पाकिस्तान नहीं जाएंगे. शनिवार को खबरें आईं कि वे 26 जनवरी को देर रात भारत से मलेशिया के लिए उड़ान भर सकते हैं लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सुबियांटो की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में जकार्ता से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यह साफ नहीं है कि अगर राष्ट्रपति मलेशिया जाते हैं, तो वे इस्लामाबाद जाने के लिए फिर से वापस उड़ान भरेंगे या फिर फिलहाल पाकिस्तान यात्रा की अपनी योजना को स्थगित कर देंगे.
पिछले हफ्ते पाकिस्तान के मंत्रियों के हवाले से कहा गया था कि यह 'ऐतिहासिक' यात्रा इंडोनेशिया और पाकिस्तान को अपने आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए कदम उठाने का मौका देगी. ऐसा लगता है कि सुबियांटो की पाकिस्तान यात्रा का प्रस्ताव पिछले महीने एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ उनकी बैठक से उभरा है.
बता दें कि भारत हर साल विश्व नेताओं को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है. पिछले साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों चीफ गेस्ट थे. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी 2023 में मुख्य अतिथि थे.