Sukesh Chandrasekhar: सुकेश ने यह भी कहा कि उनकी कंपनियों का संचालन अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, दुबई और हांगकांग में होता है. उसने भारत में लंबित टैक्स रिकवरी मामलों और अपीलों को सुलझाने की इच्छा व्यक्त करते हुए 7640 करोड़ टैक्स चुकाने की पेशकश की है.
Trending Photos
Sukesh Letter to Nirmala: करोड़ों के धोखाधड़ी मामले में लंबे समय से जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर अपनी विदेशी आय का खुलासा किया है. सुकेश ने 2024-25 के लिए भारत सरकार की योजना के नियमों के तहत अपनी आय घोषित करने और टैक्स चुकाने की पेशकश की है. सुकेश पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामलों का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय उसके खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है. इसी कड़ी में उसने यह कदम उठाया है.
बताया- 2.7 अरब डॉलर का कारोबार
दरअसल, सुकेश ने पत्र में बताया कि उनकी विदेशी कंपनियां, एलएस होल्डिंग्स इंटरनेशनल (नेवाडा, अमेरिका में पंजीकृत) और स्पीड गेमिंग कॉर्पोरेशन (ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में पंजीकृत), ऑनलाइन/ऑफलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी का कारोबार करती हैं. ये व्यवसाय 2016 से संचालित हैं और 2024 में इनका कुल कारोबार 2.7 अरब डॉलर (लगभग ₹22,000 करोड़) का हुआ.
7640 करोड़ रुपये टैक्स चुकाने को तैयार
सुकेश ने यह भी कहा कि उनकी कंपनियों का संचालन अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, दुबई और हांगकांग में होता है. उसने भारत में लंबित टैक्स रिकवरी मामलों और अपीलों को सुलझाने की इच्छा व्यक्त करते हुए ₹7,640 करोड़ टैक्स चुकाने की पेशकश की है. साथ ही, उसने भारत में इस धनराशि को तकनीकी और एडवांस ऑनलाइन स्किल गेमिंग क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा भी जाहिर की.
धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग आरोपी
मालूम हो कि सुकेश पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामलों का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) उसके खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है. यह मामला रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों शिविंदर और मलविंदर सिंह की पत्नियों से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़ा है.
जैकलीन फर्नांडिस से जुड़े विवाद भी चर्चा में
सुकेश का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से भी जुड़ा. हालांकि जैकलीन ने किसी भी रोमांटिक संबंध से इनकार किया है, लेकिन वह इस मामले में आरोपी हैं और उनसे कई बार ED पूछताछ कर चुकी है. फिलहाल सुकेश के इस पत्र के बाद उसका मामला फिर चर्चा में आया है. अब देखना है कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है.