World Biggest Railway Station: दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन यह इतना बड़ा है कि हर साल यहां 19,000 से अधिक आइटम गुम हो जाते हैं. यहां रोजाना औसतन 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेन्स गुजरती हैं और 1,25,000 यात्री सफर करते हैं.
Biggest Railway station in the world: ट्रेन पकड़नी हो या फिर सफर खत्म हो रहा हो, रेलवे स्टेशन तो आप जरूर गए होंगे. बात जब दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म (World's Longest Railway Platform) की होती है तो ये खिताब भारत के पास है. कर्नाटक का हुबली रेलवे स्टेशन दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है, लेकिन आज जिस रेलवे स्टेशन का नाम बताने जा रहे हैं. वो दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है.
दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर 44 प्लेटफॉर्म है, 67 ट्रैक्स है. यहां दो अंडरग्राउंड लेवल्स हैं. जहां 41 ट्रैक्स ऊपरी लेवल पर और 26 ट्रैक्स निचले लेवल पर हैं. सबसे खास इस रेलवे स्टेशन का सीक्रेट प्लेटफॉर्म है.
दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन (World's Largest Railway Station) का खिताब ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (Grand Central Terminal) के नाम है. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का ये रेलवे स्टेशन साल 1903 से 1913 के बीच किया गया था. जहां एक साथ 44 ट्रेनें खड़ी हो जाती हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल इतना बड़ा है कि इसे बनने में 10 साल लग गए. इस रेलवे स्टेशन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. यह इतना बड़ा है कि हर साल यहां 19,000 से अधिक आइटम गुम हो जाते हैं. यहां रोजाना औसतन 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेन्स गुजरती हैं और 1,25,000 यात्री सफर करते हैं.
48 एकड़ से भी अधिक एरिया में फैले इस रेलवे स्टेशन को आधुनिक तौर से डिजाइन किया गया है. देखने में यह रेलवे स्टेशन किसी महल की तरह दिखता है. ये रेलवे स्टेशन इतना खूबसूरत है कि लोग सिर्फ ट्रेन पकड़ने वहीं बल्कि इसकी खूबसूरती देखने भी पहुंचते हैं. हॉलीवुड की कई फिल्मों में इस रेलवे स्टेशन को फिल्माया गया है.
इस रेलवे स्टेशन पर एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म है. सीक्रेट प्लेटफॉर्म स्टेशन के ठीक बगल में बने वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल के ठीक नीचे है. इस सीक्रेट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल प्रेसिडेंट फ्रैंकलिन रूसवेल्ट करते थे.
ऐसा माना जाता है कि राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल होटल से निकलने के लिए किया करते थे. हालांकि इस सीक्रेट प्लेटफॉर्म को कभी भी रेगुलर सर्विस के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़