Advertisement
trendingPhotos2612216
photoDetails1hindi

इस 'खलनायिका' ने 15 की उम्र में की थी शादी, अब 46 साल में बच्चे करवाना चाहते हैं दूसरा ब्याह, कभी किया था B-ग्रेड फिल्मों में काम

ये एक्ट्रेस टीवी जगत का बड़ा नाम है. इन्होंने एक नेगेटिव रोल प्ले करने के बाद अपना नाम रोशन किया था. कभी बी-ग्रेड फिल्मों में भी वह काम कर चुकी हैं. लेकिन पर्सनल लाइफ में उतना ही उतार-चढ़ाव झेला है. चलिए आपको मिलवाते हैं इस हसीना से.

 

एक नंबर की हिट टीवी एक्ट्रेस

1/5
 एक नंबर की हिट टीवी एक्ट्रेस

आज बात होगी एक नंबर की हिट टीवी एक्ट्रेस की. जिन्होंने टीवी में अपने एक किरदार से ऐसा धमाल मचाया कि लोग आज भी उन्हें और उनके रोल को भूल नहीं पाए हैं. लेकिन ये जितनी सफल अपने करियर में हुईं उतना ही उतार चढ़ाव इन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में देखा. 16 साल की उम्र में वह जुड़वा बच्चों की मां बन गई थीं. उनकी शादी डेढ़ साल भी नहीं टिकी थी. एक वक्त तो ऐसा था कि उनका अकेले रहना भी इंडस्ट्री में दुभर हो गया था. उन्होंने उस समय बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया था.

'कोमोलिका' के रूप में फेमस

2/5
'कोमोलिका' के रूप में फेमस

अगर आप इस एक्ट्रेस के बारे में अंदाजा नहीं लगा पाए हैं तो चलिए हम बताते हैं इनके बारे में. ये कोई और नहीं बल्कि 'कसौटी जिंदगी की' की 'कोमोलिका' के रूप में फेमस होने वाली उर्वशी ढोलकिया हैं जिन्होंने घर घर में उस रोल से पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी. वह उस शो की जान मानी जाती थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं उर्वशी ढोलकिया ने फिल्मों में भी काम किया है.

साबुन की ऐड में दिखीं

3/5
साबुन की ऐड में दिखीं

उर्वशी ढोलकिया ने यूं तो करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में एक फेमस साबुन के ऐड से की थी. इसके बाद उन्होंने देख भाई देख से काम करना शुरू किया. उर्वशी ढोलकिया ने करियर में घर एक मंदिर, कभी सौतन कभी सहेली से लेकर कहीं तो होगा जैसे कई टॉप के सीरियल किए हैं. 

एक्ट्रेस ने किया बी-ग्रेड फिल्मों में काम

4/5
एक्ट्रेस ने किया बी-ग्रेड फिल्मों में काम

टीवी शोज के साथ साथ कुल चार-पांच फिल्मों में भी वह नजर आई हैं. बाबुल, कब तक चुप रहोगी, इज्जत और स्वप्नम में दिखी हैं. उर्वशी ढोलकिया की फिल्मों की लिस्ट में बी-ग्रेड फिल्में भी शामिल हैं. जहां उन्होंने 'चुंबन द किस'  और 'स्वप्नम' नाम की दो B- ग्रेड की फिल्मों में काम किया है जहां उन्होंने खूब बोल्ड सीन्स दिए थे.

उर्वशी ढोलकिया की शादी, तलाक, बच्चे और अब

5/5
उर्वशी ढोलकिया की शादी, तलाक, बच्चे और अब

उर्वशी ढोलकिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 15 की उम्र में शादी की थी.  16 की उम्र में तो वह जुड़वां बच्चों की मां बन गई थीं. लेकिन मुसीबत तब आई जब शादी के डेढ़ साल बाद ही उनका रिश्ता टूट गया. आज के समय में उर्वशी ढोलकिया के बच्चें बड़े हो गए हैं. एक इंटरव्यू में तो उन्होंने ये भी कहा था कि 46 साल की वह हो चुकी हैं और उनके बेटे चाहते हैं कि वह शादी करके अपना घर बसा लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़