Haunted Chair: यूके के एक म्यूजियम में एक खास कुर्सी है, जिसे डेथ चेयर कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि जो भी इस कुर्सी पर बैठता है, उसकी मौत हो जाती है. इसकी कहानी काफी मशहूर है और आज भी लोग इसे लेकर अलग-अलग बातें मानते हैं.
आज के समय में भूत-प्रेत पर कम ही लोग विश्वास करते हैं, लेकिन दुनिया में कुछ जगहें ऐसी हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. ऐसी ही एक शापित कुर्सी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इस पर बैठने वाला अकाल मृत्यु का शिकार हो जाता है. अगर आप भी इस अनोखी कुर्सी को देखना चाहते हैं तो पहले जानिए इसकी कहानी और क्यों इसे शापित माना जाता है.
कहा जाता है कि यूके में मौजूद इस कुर्सी को "डेथ चेयर" कहा जाता है, क्योंकि जो भी इस पर बैठता है, वो जिंदा नहीं बचता. आप सोच रहे होंगे कि भला कुर्सी पर बैठने से किसी की मौत कैसे हो सकती है? दरअसल, ये कोई ताजा घटना नहीं, बल्कि 300 साल पुरानी एक कहानी है, जो आज भी लोगों के बीच प्रचलित है. इस कुर्सी को लेकर कई मान्यताएं और डरावनी कहानियां जुड़ी हुई हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह कुर्सी कभी नॉर्थ यॉर्कशायर के थॉमस बस्बी के पास थी. बस्बी को इस कुर्सी से बेहद लगाव था और वह अक्सर इसी पर बैठकर आराम करता था. हालांकि, उसकी मौत के बाद यह कुर्सी शापित मानी जाने लगी. कहा जाता है कि जिसने भी इस कुर्सी पर बैठने की हिम्मत की, उसे अकाल मृत्यु का सामना करना पड़ा. थॉमस बस्बी की मौत के बाद, यह कुर्सी डर और रहस्यमयी कहानियों का केंद्र बन गई.
एक दिन थॉमस बस्बी के ससुर ने उसकी पसंदीदा कुर्सी पर बैठकर आराम किया. यह बात थॉमस को इतनी नागवार गुजरी कि उसने गुस्से में अपने ससुर की हत्या कर दी. इसके बाद साल 1704 में थॉमस को फांसी की सजा मिली. मरने से पहले उसने कुर्सी को शाप दिया कि जो भी इस पर बैठेगा, वह बच नहीं पाएगा.
उस वक्त लोगों ने थॉमस की शापित बातों को मजाक समझा, लेकिन जो इस कुर्सी पर बैठा, वह मौत का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार, दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान कुछ सैनिक बस्बी की कुर्सी पर बैठे और उनमें से कोई भी जिंदा नहीं लौटा. वजह चाहे जो हो, लेकिन जो भी इस कुर्सी पर बैठा, वह अपनी जान गंवा बैठा.
इस कुर्सी को कई बार दूसरी जगह ले जाया गया, लेकिन इसके शाप का असर खत्म नहीं हुआ. आखिरकार इसे Thirsk Museum में सुरक्षित रखा गया. म्यूजियम में इसे जमीन पर रखने के बजाय छत से लटकाया गया है, ताकि कोई इस पर गलती से भी न बैठ सके. साथ ही, इसके शापित होने की कहानी भी यहां लिखकर लगाई गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़