तब अमेरिका गए थे राजीव गांधी, ढूंढिए तस्वीर में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जो बाइडन भी हैं
Advertisement
trendingNow12505378

तब अमेरिका गए थे राजीव गांधी, ढूंढिए तस्वीर में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जो बाइडन भी हैं

सच ही कहा गया है तस्वीरें बोलती हैं. यह तस्वीर आज से करीब 40 साल पहले की कहानी बता रही है. प्रधानमंत्री राजीव गांधी अमेरिका गए थे. विदेश सेवा के अधिकारी एस जयशंकर उस दौरान अमेरिका में ही थे. नरसिम्हा राव भी राजीव के साथ गए थे. इस तस्वीर में जयशंकर और जो बाइडन एक ही फ्रेम में हैं.

तब अमेरिका गए थे राजीव गांधी, ढूंढिए तस्वीर में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जो बाइडन भी हैं

वो 1985 का साल था. मोदी सरकार के 'मिसाइल मिनिस्टर' कहे जाने वाले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कुछ साल पहले ही विदेश सेवा के अधिकारी के तौर पर कार्यकाल शुरू किया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी अमेरिका गए थे और एक तस्वीर में कई दिग्गजों की छवियां दर्ज होने से वह ऐतिहासिक बन गई. जी हां, इस तस्वीर में मौजूदा विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन दिखाई दे रहे हैं. एक और दिग्गज नेता हैं जो बाद में भारत के प्रधानमंत्री भी बने. जरा दिमाग पर जोर डालिए.

अमेरिकी चुनाव के बीच दिलचस्प तस्वीर

सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर होने के बाद लोग 'लेंस' लगाकर तस्वीर को स्कैन करने लगे हैं. कहां हैं जयशंकर? आप भी देखिए. आज भी वह वैश्विक पटल पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का पक्ष बड़ी साफगोई और मजबूती के साथ रखते हैं. उस तस्वीर में भी वह एक्शन में दिखाई देते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर हो रही है.

दिख गए नरसिम्हा राव

कुछ लोगों को एक छोर पर पीवी नरसिम्हा राव दिखे जो बाद में देश के प्रधानमंत्री बने थे. कई लोगों ने लिखा है कि इतने लोग हैं, वो कहां हैं? आखिरकार 1-2 लोगों ने जयशंकर को ढूंढ ही लिया. हां, जयशंकर ब्लैक चश्मे में तस्वीर में दाहिनी तरफ खड़े दिखते हैं. भारतीय विदेश के सेवा के अधिकारी जयशंकर उस समय वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास में फर्स्ट सेक्रेट्री हुआ करते थे.

12 जून 1985 को राजीव गांधी का अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने व्हाइट हाउस में वेलकम किया था. राजीव के साथ सोनिया गांधी भी थीं. राजीव गांधी फाउंडेशन ने उस दौरे का वीडियो कुछ समय पहले साझा किया था.

वापस उस तस्वीर पर आते हैं. अगर अब भी आप जयशंकर को नहीं ढूंढ पाए हैं तो उसी साल की अमेरिका में ली गई एक और स्पेशल तस्वीर देख लीजिए. इस तस्वीर में एपीजे अब्दुल कलाम के बगल में सबसे बाएं जयशंकर खड़े दिखते हैं. अब वापस आप ऊपर वाली तस्वीर देखेंगे तो विदेश मंत्री को आसानी से पहचान लेंगे.

जहां तक बात जो बाइडन की है तो वह तस्वीर में राजीव गांधी से आगे दूसरे शख्स हो सकते हैं.

हां, ऊपर वाली तस्वीर से कुछ इशारा जरूर मिल जाता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news