दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, अकेले इस मंत्री को मिले 11 डिपार्टमेंट
Advertisement
trendingNow11759540

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, अकेले इस मंत्री को मिले 11 डिपार्टमेंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी के पास अब कुल 11 विभाग हो गए हैं. इन विभागों में महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा, कला संस्कृति एंव भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, एवं जन संपर्क जैसे विभाग भी शामिल हैं.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, अकेले इस मंत्री को मिले 11 डिपार्टमेंट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है. केजरीवाल कैबिनेट में आतिशी मर्लेना का कद अब और बढ़ गया है. उन्हें वित्त विभाग और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी मिली है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद सरकार ने कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय सौंपा था. बजट भी उन्होंने ही पेश किया था. हालांकि, उन्हें मिली ये जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. अब इस विभाग की जिम्मेदारी आतिशी को दे दी गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी के पास अब कुल 11 विभाग हो गए हैं. इन विभागों में महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा, कला संस्कृति एंव भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, एवं जन संपर्क जैसे विभाग भी शामिल हैं.

कैबिनेट में फेरबदल से जुड़ी फाइल को मंजूरी नहीं दिए जाने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना पर आरोप लगाए थे और कहा था कि इससे पहले वाले एलजी ऐसी फाइलों को नहीं रोकते थे. वो तुरंत उन्हें मंजूरी दे देते थे. हालांकि, एलजी ऑफिस के मुताबिक इन फाइलों को मंजूर कर लिया गया है. 

फाइल रोक कर बैठे हैं उपराज्यपाल, सरकार का दावा

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल से जुड़ी फाइल पिछले चार दिनों से उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के पास हस्ताक्षर के लिए पड़ी है. गुरुवार को सरकार के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी. मंत्रिमंडल में इस बदलाव को बड़ा बताते हुए सूत्र ने कहा, ‘‘इन बदलावों को मंजूरी देने संबंधी फाइल पिछले चार दिनों से उपराज्यपाल के पास है. उनके पूर्ववर्ती अनिल बैजल ऐसी फाइलों को आधे घंटे में मंजूरी दे दिया करते थे.’’

हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने आरोपों को खारिज कर दिया और बताया कि फाइल पर बुधवार को हस्ताक्षर किये जाने के बाद उसे सरकार को भेज दिया गया. पिछले कुछ महीनों में दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में कई फेरबदल हो चुके हैं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद इस साल मार्च में सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. कथित शराब घोटाला मामले में सिसोदिया और जैन जेल में हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news