Ramadan Special Story: साल 2030 में पड़ने वाले हैं दो रमजान, जानिए कैसे होती है इसकी गणना
Advertisement
trendingNow11655411

Ramadan Special Story: साल 2030 में पड़ने वाले हैं दो रमजान, जानिए कैसे होती है इसकी गणना

Ramazan Twice In 2030: इस्लाम धर्म के मानने वाले रमजान के महीने को बहुत पवित्र मानते हैं. आपको बता दें कि साल 2030 में दो बार रमजान मनाया जाएगा. इस बात को सुनकर हैरान होने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके पीछे का गणित समझ लीजिए.

फाइल फोटो

Ramadan In Winter: रमजान का महीना इस्लाम धर्म के लिए बेहद पवित्र होता है. मुसलमान इस महीने में रोजा रखते हैं. रमजान का पवित्र महीना 23 मार्च से शुरू हो चुका है जो 21 अप्रैल को खत्म होगा. आमतौर पर हर साल में रमजान सिर्फ एक बार आता है लेकिन साल 2030 में रमजान का महीना दो बार आएगा. इसे लेकर एक खगोलशास्त्री ने जानकारी दी है. आपको बता दें कि हम जिस कैलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, उसे ग्रेगोरियन कैलेंडर या अंग्रेजी कैलेंडर कहा जाता है लेकिन रमजान के लिए इस्लामिक कैलेंडर का इस्तेमाल होता है.

ऐसे तय होता है रमजान

रमजान का महीना जिस कैलेंडर से तय होता है, उसे इस्लामिक हिजरी कैलेंडर कहा जाता है जो चंद्र काल पर आधारित होता है. इस कैलेंडर में अंग्रेजी कैलेंडर का अपेक्षा कम दिन होते हैं. खगोलशास्त्री ने अनुसार इसलिए हर 33 साल में एक बार ऐसा समय आता है जब ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से साल में दो बार रमजान मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर की मानें तो साल 2030 में 5 जनवरी से रमजान का आगाज किया जाएगा. इसके अलावा इसी साल के दिसंबर महीने में भी रमजान मनाया जाएगा. आपको बता दें कि हिजरी वर्ष 354 से 355 दिनों का होता है. वहीं अंग्रेजी कैलेंडर में 1 साल करीब 365 दिनों का होता है.

इन सालों में मनाया गया रमजान

गौरतलब है कि साल 1997 में दो बार रमजान मनाया गया था. इससे पहले साल 1965 में दोबार रमजान के रोजे रखे गए थे. रमजान के महीने को नेकियों का महीना या नेकियों का मौसम भी कहा जाता है. इस महीने में इस्लाम धर्म को मानने वाले अल्लाह की इबादत करते हैं और कमजोर - असहाय लोगों की मदद करते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news