Anupgarh News: जिला बचाओ संघर्ष समिति की हुई बैठक, BJP के अलावा नहीं बुलाए अन्य राजनीतिक दल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2618180

Anupgarh News: जिला बचाओ संघर्ष समिति की हुई बैठक, BJP के अलावा नहीं बुलाए अन्य राजनीतिक दल

Anupgarh News: राजस्थान सरकार द्वारा 28 दिसंबर को अनूपगढ़ जिले को निरस्त किए जाने के बाद से क्षेत्र में इसका विरोध जारी है. अनूपगढ़ जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों द्वारा जिले की बहाली की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है. इसी क्रम में आज अनूपगढ़ के व्यापार मंडल में संघर्ष समिति की एक बैठक आयोजित की गई.

Anupgarh News

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के द्वारा 28 दिसंबर को अनूपगढ़ जिले को निरस्त कर दिया गया था. अनूपगढ़ जिला निरस्त होने के बाद अनूपगढ़ जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के द्वारा राजस्थान सरकार से अनूपगढ़ जिले की बहाली की मांग की जा रही है. अनूपगढ़ जिले की बहाली की मांग को लेकर जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा आज अनूपगढ़ के व्यापार मंडल में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में स्थानीय भाजपा नेताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भाग लिया. इस बैठक में भाजपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों को आमंत्रित नहीं किया गया. 

संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि भाजपा के पूर्व विधायक शिमला बावरी, संतोष बावरी, पवन दुग्गल, सभापति प्रियंका बैलान और भाजपा नेता मोहित छाबड़ा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल से जिले की बहाली की मांग को लेकर मुलाकात करेंगे.

आज बैठक के दौरान भाजपा नेता मोहित छाबड़ा ने कहा कि अनूपगढ़ जिले की बहाली की मांग को लेकर पुरजोर तरीके से मांग उठानी चाहिए और सरकार तक इस मांग को पुरजोर तरीके से पहुंचाना चाहिए, ताकि अनूपगढ़ जिला बहाल हो सके. सभापति प्रियंका बैलान ने कहा कि अनूपगढ़ जिला निरस्त होने के बाद से ही वह जयपुर में भाजपा के नेताओं के संपर्क में है और अनूपगढ़ को जिला बहाल करने की मांग लगातार की जा रही है. उन्होंने जिला बचाओ शंकर समिति को आश्वस्त किया कि जिला बहाली की मांग को लेकर नगर परिषद बोर्ड भी पूर्ण रूप से सकारात्मक प्रयास करेगा. 

पूर्व विधायक पवन दुग्गल और भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष नीतू राठौड़ ने कहा कि जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में जो भी निर्णय लिया जाएगा. उस निर्णय के अनुसार वह जिला बहाली की मांग को उठाएंगे. नगर परिषद के उपसभापति सतपाल मुंजाल ने कहा कि जिला बहाली की मांग को लेकर वह है भाजपा नेताओं से मिले हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि अनूपगढ़ को पुनः जिला बनाया जाएगा.

जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई ने बताया कि बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि स्थानीय भाजपा नेताओं का एक डेलिगेशन केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात कर अनूपगढ़ को पुनः जिला बनाने की मांग करेगा और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ यही डेलिगेशन राजस्थान के मुख्यमंत्री से भी अनूपगढ़ जिले की बहाली की मांग करेगा.

रिपोर्टर- प्रणय चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस को राम के नाम का फोबिया, इसलिए...', दौसा में बोले BJP नेता राजेंद्र राठौड़ 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news