Nagaur News: कुचामन में हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला. ऑनलाइन फ्रॉड के आरोपियों को गिरफ्तार करने आई थी हरियाणा पुलिस. हरियाणा पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर साथी को छुड़ा ले गए बदमाश. हरियाणा पुलिस के ड्राइवर को भी साथ ले गए बदमाश
Trending Photos
Rajasthan News: डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन में कल देर रात को बदमाशों ने हरियाणा पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने न केवल हरियाणा पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, बल्कि हरियाणा पुलिस के कब्जे से अपने एक साथी बदमाश को भी चुडा कर ले गए. यही नहीं हरियाणा पुलिस के ड्राइवर को भी बदमाश अपने साथ ले गए. इस मामले के बाद कुचामन पुलिस को जब सूचना मिली तो उसने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया. इस दौरान एक आरोपी डिटेन किया गया है.
आपको बता दें कि ऑनलाइन फ्रॉड करने और अवैध तरीके से यूएसडी चेंज करने जैसे मामलों में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस कुचामन सिटी पहुंची थी. इस दौरान कुचामन के राणासर से हरियाणा पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद जब हरियाणा पुलिस आरोपी को लेकर रवाना हुई, तब पकड़े गए युवक के 8- 10 साथियों ने अपनी कैम्पर गाड़ी से हरियाणा पुलिस की गाड़ी का पीछा किया और काला भाटा की ढाणी के पास पहुंचने पर बदमाशों की गाड़ी ने हरियाणा पुलिस की बोलेरो गाड़ी को कई बार टक्कर मार दी. इससे पुलिस की बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
इसके बाद बदमाशों ने हरियाणा पुलिस के जवानों के साथ जमकर मारपीट की और हरियाणा पुलिस के गिरफ्त से अपने साथी को छुड़ा लिया. बदमाश यही नहीं रुके और हरियाणा पुलिस की बोलेरो चला रहे ड्राइवर को भी अपने साथ ले गए. हमले से हरियाणा पुलिसकर्मी घबरा गए और जान बचाकर मौके से भागकर एक होटल में शरण लेकर अपनी जान बचाई. बाद में उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिस पर एएसपी नेमीचंद खारिया, सीओ अरविंद बिश्नोई, थानाधिकारी सतपाल चौधरी ने नाकेबंदी करवाई. पुलिस की नाकाबंदी के चलते बदमाश पुलिस के ड्राइवर को छोड़कर भाग गए.
वहीं हरियाणा पुलिस के जवानों को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया. इस मामले में सीओ अरविंद बिश्नोई ने कहा है कि चितावा क्षेत्र से एक आरोपी को डिटेन किया गया है. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बदमाशों के संभावित स्थानों पर पुलिस टीमें दबिश दे रही है. हालांकि इस कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों की बोलेरो कैम्पर गाड़ी को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वही इस घटना से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह पुलिस पर भी हमला कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हरियाणा पुलिस भी कटघरे में खड़ी हो गई है की कुचामन क्षेत्र में कार्रवाई के लिए उसने लोकल पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी. अगर हरियाणा पुलिस के साथ लोकल पुलिस होती तो शायद इस घटना को रोका जा सकता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- 43 साल बाद दरगाह कमेटी को मिला कब्जा, भारी पुलिस जाब्ता में दुकान करवाई गई खाली